Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

सांड से भरी कंटेनर ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी 15 की मौत 13 घायल

Top Post Ad

हम भारती न्यूज़
प्रयागराज
रणजीत कुमार



सांड से भरी कंटेनर ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी 15 की मौत 13 घायल        

 उतरांव (प्रयागराज)उतराव थाना क्षेत्र के रहीम पट्टी धँसीपुर हाईवे पर वाराणसी की तरफ जा रही कंटेनर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें लदे 15 साड़ो मौत हो गई। वही 13 घायल हो गये। बुधवार सुबह वाराणसी की तरफ जा रही कंटेनर रहीम पट्टी धनपुर हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। वही कंटेनर ट्रक पलटते ही चालक खलासी फरार हो गए।तेज आवाज सुन स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी तो कंटेनर में जानवरों की आवाज सुन चीख पुकार सुन 112 नंबर पर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच किया तो अंदर सांड़ हुए थे। पिआरवी पुलिस ने फौरन थानाध्यक्ष उतराव को सूचना दी।थानाध्यक्ष उतराव धीरेंद्र सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचकर बहुत ही मशक्कत के साथ जेसीबी से कंटेनर के चादर को कटवाते हुए पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से एक एक कर सांड को बाहर निकाला। वहीं पुलिस की मेहनत व सक्रियता से 13 बेजुबानों की जान बच गई। लेकिन वही 15 बेजुबानो की दर्दनाक मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने जिसकी जानकारी पशु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी। पशुपालन विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टीम के साथ पहुंचकर घायल बेजुबानो को इलाज किया। वहीं 15  बेजुबानों का पंचनामा भर दफन करा दिया। पुलिस ने ट्रक कंटेनर के मालिक पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच गंभीरता से कर रही है।      


 सुबह से लेकर शाम तक अंदर फसे बेजुबानों को बचाने में जुटी रही उतरांव पुलिस 

 
कंटेनर पलटने के बाद अंदर फंसे बेजुबान जो जीवित थे।उतरांव थाना अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह बीट इंचार्ज विनोद कुमार दिनकर सुजीत सिपाही अजय आदि ने सुबह से लेकर शाम तक लगातार ग्रामीणों के साथ मिलकर खुद अंदर फंसे बेजुबानो को निकालने में जुटे रहे।पुलिस की सक्रियता व लगातार मेहनत से ही 13 बेजुबान को नया जीवन प्राप्त हुआ। पुलिस की इस सराहनीय कार्य को देखते हुए स्थानीय लोगों ने जमकर प्रशंसा की।

साहसी सिपाही संजीत व अजय के हिम्मत का कोई जवाब नही

उत्तराव थाने में नियुक्त सिपाही संजीत व अजय सिंह जिसकी हिम्मत का कोई जवाब नहीं रहा।पलटी हुई कंटेनर में फंसे बेजुबानो को लगातार हिम्मत दिखाते हुए सुरक्षित बाहर निकाला। वही अंदर मरे हुए बेजुबानो को भी ग्रामीणों की सहायता से लगातार बिना खरोच के बाहर निकालकर ही राहत की सांस ली।ऐसे ही सिपाही को हर थाने में जरूरत है जो सराहनीय कार्यों में आगे आकर मदद में जुट जाए।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies