हम भारती न्यूज़
प्रयागराज
रणजीत कुमार
अपनादल एस के पूर्व प्रत्यासी इनायत पट्टी में लगाई चौपाल
प्रतापपुर विधानसभा से अपनादल एस से चुनाव लड़ चुके पूर्व प्रत्यासी ने लगाई चौपाल,लोगो से हुई चुनावी चर्चा । उतरांव के इनायतपट्टी गांव में प्रतापपुर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके अपनादल एस के पूर्व प्रत्यासी कैप्टन करन सिंह ने गुरुवार को इनायतपट्टी गांव निवासी भाजपा के युवा मोर्चा मंडल महामंत्री राम पति गुप्ता की अगुवाई में एक चौपाल लगाई। जिसमे उन्होंने कहा। जब बड़ी सभा होती है। तो लोग अपनी समस्या नही बता पाते है। इसलिए हम गांव गांव में चौपाल लगाकर लोगो की समस्या सुनने का काम कर रहे है। पिछले विधानसभा चुनाव में हम बहुत ही कम मतों से पराजित हुए थे। इसलिए हम चाहते है। कि इस बार भाजपा अपनादल एस गठबंधन के रूप में पार्टी जिसे भी उतरे उसे जीत मिलनी चाहिए। और क्षेत्र की जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है इस बार पार्टी की झोली में प्रतापपुर विधानसभा से अपनादल एस कि सीट जरूर जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जनता एक बार अवसर दे क्षेत्र में विकास अवश्य दिखाई देगा। इस अवसर पर बसन्त लाल पटेल,रामचन्द्र गुप्ता,मोहम्मद सहजादे,मोहम्मद कौशर,नारायण दास,राम कुमार रितेश गुप्ता, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।