इंजीनियरिंग पुलिस चौकी इंचार्ज की संवेदनशीलता से घायल को समय से मिला उपचार
-----------------------------
गोरखपुर/कैंट थाना क्षेत्र के इंजिनयरिंग कालेज पुलिस चौकी इंचार्ज अमित कुमार चौधरी की संवेनशीलता की वजह से सड़क दुर्घटना में घायल युवक को समय से उपचार मिला। जिससे उसकी जान बच सकी। लोग चौकी इंचार्ज की सराहना कर रहे है कि उन्होंने घायल को वर्दी की परवाह न करते हुए खुद अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल ले गए और हमराही के साथ मिलकर खुद गोद मे उठाया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर के मोहनापुर निवासी झिनक निषाद 27 पुत्र सजीवन गुरुवार की दोपहर बाइक से खोराबार की तरफ जा रहे थे। तभी चार पहिया वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया। वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर तत्काल चौकी इंचार्ज अमित कुमार चौधरी मौके पर पहुच गए। घायल की हालत गम्भीर थी,
लिहाजा एम्बुलेंस का इंतजार न करते हुए अपनी सरकारी जीप में लेकर जिला अस्पताल पहुचे और हमराही के साथ मिलकर गोद मे उठाकर भर्ती कराया। चौकी इंचार्ज की इसके लिए सराहना हो रही है। चौकी इंचार्ज ने कहा कि पहले घायल को समुचित उपचार कराना आवश्यक था। ठोकर मारने वाले वाहन व उसके चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द कुमार श्रीवास्तव