हम भारती न्यूज़
प्रयागराज
रणजीत कुमार
ट्रैक्टर से दबकर छात्र की मौत कोहराम
(प्रयागराज)उतरांव थाना क्षेत्र के बलरामपुर बाजार में एक
ट्रैक्टर की चपेट में आने से विद्यालय जा रहे छात्र की दर्दनाक मौत हो गई।वही एक साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया। बरौना थाना उतराव निवासी सुरेश चंद हरिजन जो होंडा एजेंसी मे रहकर कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। वहीं उसका बेटा उत्कर्ष 18 वर्ष जो इंटर का छात्र था। सोमवार को वह राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज के लिए अपने साथी रंजीत के साथ बाइक से जा रहा था। जैसे ही वह बलरामपुर बाजार गंगा पुस्तक भंडार के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया। ट्रैक्टर की टक्कर से उत्कर्ष की मौके पर मौत हो गई। तथा बाइक चला रहा था रंजीत गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल रंजीत को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया। सूचना पर रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा था। मृतक उत्कर्ष की मौत से उसकी माता सोनी समेत भाई-बहन व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच गंभीरता से जुटी हुई है।