चोरी की मोटरसाइकिल सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
-------------------------------
चिलुवाताल। चिलुवाताल पुलिस ने अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध चलाय़े जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के निकट पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल द्वारा दिपावली पर्व में अतिरिक्त सतर्कता बरतने व चोरी आदि की घटनाओं पर रोकथाम लगाने हेतु गठित टीम उ0नि0 सोनेन्द्र सिहं व उनके हमराही फोर्स के द्वारा आज दिनाँक 03.11.2021 को करीमनगर चौराहे पर ड्यूटी में मामूर थे कि जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुयी की दिनांक 02.11.2021 को मुकदमें से संबंधित चोरी हुई मोटर साईकिल स्पेलेण्डर प्लस को दो व्यक्ति बेचने जाने वाले हैं, जो हरिसेवकपुर नं0-01 की तरफ से स्पोर्ट कालेज चौराहे की तरफ जाने के फिराक में है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है इस सूचना पर हरसेवकपुर नं0 1 मोड़ पर पहुँचकर मु0अ0स0 430/2021 धारा 379 भादवि0 थाना चिलुआताल जनपद गोरखुपर से सम्बन्धित अभियुक्तगण को पकड़ लिया गया, जिनसे नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अविनाश चौहान पुत्र सुग्रीव चौहान व वीरू पुत्र ओमचन्द निवासीगण हरिसेवकपुर नं0 -01 थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर बताये, तथा उनके पास से एक अदद मोटर साइकिल रजिस्ट्रेशन नं0 UP 57 L 6884 स्पेलेण्डर प्लस चेचिस नं0 MBLHA1OEXBHE00099 तथा इंजन नं0 HA10EFBHE00621 बरामगद किया गया । अभियुक्तगण से मोटरसाइकिल के संबंध में पूछा गया तो बताये कि उन्होने साथ मिलकर दिनाँक 02.11.2021 को समय करीब 12.00 बजे 1.30 बजे दिन में राप्तीनगर फेज-4 से मोटर साइकिल रजिस्ट्रेशन नं0 UP 57 L 6884 स्पेलेण्डर प्लस चोरी किया गया था, जिसे बेचने जा रहे थे ।
नाम पता अभियुक्त-
1. अविनाश चौहान पुत्र सुग्रीव चौहान निवासी हरिसेवकपुर नं0 -01 थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
2. वीरू पुत्र ओमचन्द निवासी उपरोक्त
अपराधिक इतिहास अभियुक्त वीरू उपरोक्त
1. .मु0अ0सं0 430/2021 धारा 379,411 भादवि0 थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थानः-
दिनांक- 03.11.2021 समय 11.00, हरसेवकपुर नं0 1 मोड़ ।
बरामदगी
अभियुक्तगणों के पास से एक अदद मोटर साइकिल सम्बन्धित मु0अ0सं0C 430/21 धारा 379 भादवि0 रजिस्ट्रेशन नं0 UP 57 L 6884 स्पेलेण्डर प्लस चेचिस नं0 MBLHA1OEXBHE00099 तथा इंजन नं0 HA10EFBHE00621 बरामद होना
गिरफ्तारी मे शामिल टीमः-
1. उ0नि0 सोनेन्द्र कुमार सिंह थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 आशीष कुमार सिंह थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
3. का0 सोनू प्रसाद थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
4. का0 रामहरख चौहान थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर। हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द कुमार श्रीवास्तव