दिवाली का तोहफा: सरकार ने घटाई एक्साइज ड्यूटी, पेट्रोल के दाम पांच रुपये तो डीजल के रेट 10 रुपये हुए कम
नई दिल्ली सरकार ने देशवासियों को तोहफा देते हुए बड़ी राहत दी है। सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 5 रुपये और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 10 रुपये घटाई है।
पेट्रोल-डीजल के दाम घटे
पेट्रोल-डीजल के दाम घटे -
विस्तार
दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने लोगों को तोहफा दिया है। केंद्र ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बड़ी राहत दी है। पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 5 रुपये और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 10 रुपये घटाई गई है। नए दाम कल से लागू होंगे। आगामी रबी सीजन को देखते हुए किसानों के लिए राहत की खबर है। इस राहत के साथ ही पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने की भी उम्मीद बढ़ गई है।
100 रुपये के पार पेट्रोल
देश के अधिकतर शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है और लगभग हर रोज करीब 35 पैसे महंगा हो रहा है। 4 अक्टूबर 2021 से 25 अक्टूबर तक पेट्रोल की औसत कीमत में यहां 8 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है। कुछ शहरों में डीजल का दाम भी 100 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुका है।
केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर सबसे अधिक उत्पाद शुल्क लगाती है। पिछले साल पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क को 19.98 रुपये से बढ़ाकर 32.9 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया था। इसी तरह डीजल पर शुल्क बढ़ाकर 31.80 रुपये प्रति लीटर किया गया था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें सुधार के साथ 85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है और मांग घटी है, लेकिन सरकार ने उत्पाद शुल्क नहीं घटाया था। इसके कारण देश के सभी बड़े शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। कई राज्यों में डीजल भी शतक लगा चुका है।
निशाने पर सरकार
तेल के बढ़ते दामों को लेकर सरकार लगातार निशाने पर थी। विपक्ष इसे लेकर सरकार को घेरते हुए सवाल उठा रहा था। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा को कुछ अहम राज्यों में मिली नाकामी के लिए महंगाई को ही जिम्मेदार माना जा रहा था। उपचुनाव नतीजों के अगले दिन ही पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने का एलान कर दिया गया।
हरदीप पुरी ने की राज्यों से अपील
पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि राज्यों से भी जनता को राहत देने की अपील की है। पुरी ने कहा - इस खुशी में राज्यों को भी योगदान देते हुए पेट्रोलियम पर लगाए जाने वाले वैट में कमी लाकर जनता को राहत देनी चाहिए। वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी यही बात दोहराते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के फैसले ने राज्य सरकारों के लिए भी ऐसा करने का खाका तैयार किया है। राज्य सरकारों द्वारा वैट कम करने से ईंधन के दाम कम होंगे और उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
नड्डा ने पीएम मोदी का जताया आभार
भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है। नड्डा ने एक ट्वीट में कहा - दिवाली के मौके पर पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करके कल से इनकी कीमतों में 5 और 10 रुपये कम करने के फैसले के लिए मैं पीएम मोदी का धन्यवाद करता हूं। एक्साइज ड्यूटी कम होने से खपत में बढ़ोतरी होगी और मुद्रास्फीति भी कम रहेगी। इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को काफी मदद मिलेगी। इसके अलावा भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की जनता को दिवाली के अवसर पर एक बड़ा उपहार दिया है।
कांग्रेस ने घेरा
वहीं काग्रेस प्रवक्ता ने भी तेल के दामों को लेकर मोदी सरकार को घेरते हुए आंकड़ों में बताया कि किस तरह तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम में 5 और 10 रुपये घटाकर इसे दिवाली का तोहफा कहा जा रहा है।