2 हजार के लिए युवक की हैदराबाद में गला रेतकर हत्या
HumBhartiNewsनवंबर 13, 2021
0
2 हजार के लिए युवक की हैदराबाद में गला रेतकर हत्या -------------------------------
गोरखपुर/पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड भटहट अंतर्गत गोरखपुर निवासी की हैदराबाद में हत्या कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर जिले के भटहट क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर निवासी सोमदेव सिंह हैदराबाद में फर्नीचर का काम करने गए थे। जहां साइड पर काम के दौरान 2 हजार लेनदेन वजह से सोमदेव का किसी चिरपरिचित मुस्लिम मीट काटने वाले युवक ने गला रेतकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच करने में जुटी है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव