माँ ने ही रची थी अपने ही बेटे के अपहरण की झूठी कहानी गोरखनाथ पुलिस ने 2 घण्टे में कर दिया अपहरण की झूठी कहानी का पर्दाफाश
HumBhartiNewsनवंबर 13, 2021
0
Top Post Ad
माँ ने ही रची थी अपने ही बेटे के अपहरण की झूठी कहानी -----------------------------
गोरखनाथ पुलिस ने 2 घण्टे में कर दिया अपहरण की झूठी कहानी का पर्दाफाश -------------------------------
गोरखपुर/ गोरखनाथ थाना अंतर्गत जामियानागर से आज एक हैरान और परेशान करने वाला मामला प्रकाश में आया जिसे सुन कर आप भी चौक जायेगे एक माँ ने गरीबी और लाचारी की वजह से अपने 39 दिन के मासूम बच्चे को सड़क के किनारे फेक दिया और आराम से घर आकर पुलिस को सूचना दिया कि उसके बेटे का घर से किसी ने अपहरण कर लिया है। पूरा मामला थाना गोरखनाथ क्षेत्र की रहने वाली हबीबा पत्नी हैदर अली निवासी जामियानगर थाना गोरखनाथ का है उक्त महिला ने किसी से फोन करवा कर गोरखनाथ थाना पर सूचना दिया कि हबीबा के बच्चे का घर से अपहरण हो गया है। अपहरण की सूचना पर थाना प्रभारी फौरन मौके पर गए पूरे मामले को समझा फिर थाना प्रभारी गोरखनाथ रामाज्ञा सिंह ने मामले की गंभीरता की समझते हुए उक्त प्रकरण की जानकारी फौरन उच्च अधिकारियों को दी उच्च अधिकारियों के निर्देश और सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह के पर्वेक्षण में थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह ने बच्चे की तलाश में तेज़तर्रार टीम का फौरन गठन किया थाना प्रभारी गोरखनाथ ने उक्त महिला से जब पूछा कि अपहरण के वक्त तुम कहा थी तो महिला ने बताया कि मेरा पेट खराब था मैं शौचालय गयी थी फिर बताया कि वो डॉक्टर के पास गई थी जब पुलिस ने पूछा किस डॉक्टर के पास तो महिला ने बताया कि वो रास्ते से वापस आ गयी थी महिला के जवाबो से पुलिस को शक होने लगा कड़ाई से पूछताछ में महिला ने बताया कि गरीबी की वजह से उसने अपने बच्चे की नौषड़ के पास सड़क के किनारे छोड़ कर घर चली आईं थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह ने बिना देर किए महिला को साथ लेकर नौषड़ बंधे के पास पहुचे जहा गीडा थाना की पुलिस और डायल 112 उक्त स्थान पर मौजूद थी पूछताछ में पता चला कि बच्चे को सकुशल महिला थाना पहुचा दिया गया जहाँ से बच्चे को चाइल्ड लाइन भेज दिया गया खैर महिला के झूठे अपहरण का गोरखनाथ पुलिस ने महज दो घंटे में पर्दाफाश कर दिया अब महिला को उसका बच्चा चाइल्ड लाइन से ही मिलेगा इस सनसनीखेज खुलासे में थाना प्रभारी गोरखनाथ रामाज्ञा सिंह और उनकी टीम में सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र गौतम, सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार और कॉन्स्टेबल इम्तियाज ने भी अहम भूमिका निभाई।हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव