दो बाईक की आमने सामने के टक्कर,में दो युवक हुए गम्भीर रूप से घायल
-----------------------------
गोरखपुर/गुलरिहा थाना के सरहरी पुलिस चौकी क्षेत्र में टिकरिया चौराहा एवं मलंग स्थान चौराहे के बीच गुरुवार को दोपहर मे दो बाईकों की आमने सामने टक्कर हो गयी जिसमे एक बाईक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे परिजनों ने शहर की निजी अस्पताल मे भर्ती किया है। जब कि दूसरे बाईक सवार को भी हल्की चोटें आई है, हलांकि दूसरा बाईक सवार बाईक लेकर फरार हो गया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चिलुआताल थाना क्षेत्र के हमीनपुर निवासी युवक विकास निषाद (25 वर्षीय,) पुत्र घनश्याम अपने पड़ोसी बब्लू निषाद पुत्र संतोष के साथ गुरुवार को सुबह करीब 1,30 बजे लगभग बाईक से पनियरा थाना क्षेत्र के गोनहां निवासी रोहित निषाद (मामा) के घर छठ का प्रसाद देने जा रहा था ।अभी मलंग स्थान से थोड़ा आगे पहुंचा था तभी सामने से दूसरी बाईक ने ठोकर मार दिया जिससे विकास एवं बब्लू गंभीर रूप से घायल हो गये।आस पास के लोग दौड़ कर घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दी,परिजन पहुंच कर दोनो घायलों को शहर के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराए, जबकि दूसरे बाईक चालक को हल्की चोट आने के कारण बाईक लेकर भाग गया।हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव