हम भारती न्यूज़
संवाददाता अशोक कुमार सिंह प्रभारी बिहार
निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का लाभ उठावे - जिला अधिकारी
# आगामी 7 नवंबर को मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु विशेष अभियान का आयोजन का किया गया
सारण छपरा 5 नवंबर:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिला पदाधिकारी सारण श्री राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्वाचित अहर्ता तिथि 1/1/22 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 1/11/21 को निर्वाचक सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाना है! निर्वाचक सूची का हेतु दावा आपत्ति प्राप्त करने हेतु दिनांक 1/ 11 /21 से 30 /11/ 21 तक तिथि निर्धारित किया गया है!
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि दिनांक 7/ 11/21 रविवार और 21/ 11/21 रविवार को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हटाने एवं स्थानांतरित करने हेतु विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया गया है सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी 7 और 21 नवंबर 21 को कार्यालय अवधि में मतदान केंद्रों पर संक्षिप्त बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे! दावा आपत्ति का निराकरण दिनांक 20 दावा आपत्ति का निराकरण दिनांक 20/ 12/21 को एवं निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 5/1 /22 को होगा ! जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं का पंजीकरण लिंगानुपात में वृद्धि दिव्यांग मतदाताओं का पंजीकरण प्रवासी भारतीय का निबंधन एवं मृत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलोपित करना है!
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के द्वारा जारी आदेश के आलोक में विशेष अभियान दिवस के अवसर पर निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी कम से कम पांच एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी कम से कम 10 मतदान केंद्रों का भ्रमण करना सुनिश्चित करेंगे तथा उसी दिन संध्या 5:00 बजे तक जिला निर्वाचन शाखा को अपना प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे! लिंगानुपात पर चर्चा करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सारण जिला में लिंगानुपात 954 है जबकि सूची का लिंगानुपात 900 है इससे स्पष्ट होता है कि महिलाओं का निर्वाचक सूची में आनुपातिक रूप से नाम दर्ज नहीं है सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को विधानसभा का सर्वाधिक लिंगानुपात वाले मतदान केंद्रों का चित्र लिंगानुपात में वृद्धि हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे!