हम भारती न्यूज़
ब्रेकिंग फिरोजाबाद
रिपोर्टर नवनीत गौतम
जिलाधिकारी के नेतृत्व में
जनसंपर्क
फिरोजाबाद/05 नवम्बर/सू.वि.
उ0प्र0 सरकार के दिए गए निर्देर्शाें एवं जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह के नेतृत्व में शहर के पांच शिव मन्दिरों में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा एलईडी के माध्यम से श्री केदार धाम उत्तराखण्ड में आयोजित आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि व प्रतिमा का
मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा लोकार्पण कार्यक्रम का प्रातः 8 से 9.30 बजे तक सजीव प्रसारण व पूजा अर्चना आदि कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। शिव मन्दिर गोपाल आश्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा, महामंत्री राधे श्याम यादव, शिव मन्दिर टीला हनुमान जी में मुख्य अतिथि शिकोहाबाद विधायक डा मुकेश वर्मा व उनके प्रतिनिधि, सिद्धेश्वर मन्दिर पुराना डाकखाना में मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार व देवेश भारद्वाज, श्रीनिवास शर्मा, पंचमुखी मन्दिर पुरानी मण्डी में मुख्य अतिथि सासंद प्रतिनिधि व महामंत्री केशव सिंह फौजी व महादेवी मन्दिर कन्निमल बगीची बस स्टेण्ड मे मुख्य अतिथि महापौर नूतन राठौर की प्रतिनिधि महानगर उपाध्यक्ष डा0 मधुरिमा गुप्ता द्वारा अपने कार्यकर्ता व भक्त जनों के साथ श्री केदार धाम कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा, उसके उपरांत सभी ने मन्दिरों में पूजा अर्चना व प्रसाद वितरण कर भगवान भोलेनाथ से जनपद के सुख, शांति, समृद्धि का आर्शिवाद प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम के सजीव प्रसारण देखने से दिव्य अनुभूति प्राप्त हुई की आदि शंकराचार्य ने मां भारती के हर भू-भाग की मिट्टी को अपने भॉल पर लगाते हुए, तिलक करते हुए केदार में अपने जीवन को समाहित किया। आदि शंकर के चिंतन और विचारों की धारा सैकड़ों वर्षाे से प्रेरणा दे रही है। उनका समाधि स्थल वर्ष 2013 में आई आपदा में नष्ट हो गया। आदि शंकर के समाधि स्थल के निर्माण कार्य को भारत सरकार ने भव्य और दिव्य बनाया है, ताकि तीर्थ यात्रियों को आदि शंकर के पास जाते ही उस महान तपस्या की परंपरा के साथ ही साथ एक अध्यात्मिक चेतना की अनुभूति हो। मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने केदारनाथ उत्तराखंड में सार्वजनिक कार्यक्रम में शुक्रवार को श्री केदारनाथ दर्शन एवं पूजा केदारनाथ मंदिर परिसर में की गई, उसके बाद आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि का अनावरण एवं पुनर्निर्माण कार्यों का अवलोकन 8.35 बजे समाधि स्थल पर किया गया। तदोपरांत मा0 प्रधानमंत्री जी ने केदारनाथ में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास 9.30 बजे मंदिर कॉरिडोर परिसर में किया।
शहर में यह कार्यक्रम जिला प्रशासन ने भव्य और दिव्य बनाने के लिए सभी मन्दिरों को फूल माला से सजवाया और रंगोली चूना डलवाया गया सभी भक्तजनों को प्रसाद व पेयजल की व्यवस्था कराई गयी। व्यवस्थाओं को चाक चौबंद बनाने के लिए अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अभिषेक कुमार सिंह ने तैनात किए गए अधिकारियों नगर मजिस्टेªेट मनोज सागर, उपजिलाधिकारी मनोज सिंह, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, अपर नगर आयुक्त संतोष यादव से निरंतर सम्पर्क व मार्गदर्शन देकर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराया। इस अवसर पर सूचना विभाग के प्रधान सहायक दिलशाद अहमद, जीशान हुसैन, सोशल मीडिया एक्टिविस्ट हेमन्त, मुकुल वर्मा, लेखपाल राधेश्याम आदि उपस्थित रहें।