हम भारती न्यूज़
ब्रेकिंग फिरोजाबाद
रिपोर्टर नवनीत गौतम
जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह के निर्देशन में उपजिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने जनपद में स्वीप कार्यक्रम मतदाता जनजागरूकता अभियान एवं विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को व्यापक रूप से चलाने के लिए लगाए गए अधिकारी, कर्मचारियों से निरंतर फीडबैक प्राप्त करते हुए, उन्होने सभी आर ओ, एआरओ व ईआरओ को निर्देशित किया है कि 30 नवम्बर तक चलाए जा रहे विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में कोई भी मतदाता छुटने न पाए, इस कार्य हेतु शत प्रतिशत मतदाताओें का पंजीकरण सुनिश्चित कराने एवं शुद्ध मतदाता पंजीकरण सूची तैयार कराने हेतु अपने-अपने क्षेत्रांें मंे गठित मतदाता साक्षरता कमेटी ई0एल0सी0 तथा चुनाव पाठशालाओं को और अधिक समुदायिक प्रतिभाग कराकर अर्ह मतदाताओं के शत-प्रतिशत पंजीकरण एवं निर्वाचन में उनकी सहभागिता के लिए प्रेरित करें।
उन्होने कहा कि जेण्डर रेशियों तथा ईपीओ रेशियो व दिव्यांग मतदाताओं तथा अन्य छुटे हुए अर्ह मतदाताआंे को पंजीकृत किए जाने हेतु गैर राजनैतिक संस्थाआंे व सोशल मीडिया का अधिकाधिक प्रयोग कर लोगों में जनजागरूकता लाई जाए। उन्होने कहा कि वोटर हैल्पलाइन एप्प का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए तथा अधिक से अधिक संख्या में इसे डाउनलोड करने की कार्यवाही की जाए इसके लिए जनसुविधा कंेद्रांे को भी सक्रिय किया जाए। उन्होने जनपद में व्यापक स्तर पर चलाए जा रहंें मतदाता जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत कराए जा रहे निबंध, कविता, क्वीज, पोस्टर, रंगोली प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताओं की सराहना करते हुए मतदाता साक्षरता कमेटियों के सदस्यांें में और अधिक उत्साह भरा।
इसी क्रम में सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद व बेसिक शिक्षाधिकारी अंजली अग्रवाल के नेतृत्व में श्रीमती रेवती देवी बालिका विद्यालय, उ0प्रा0वि0 सुनाव वि0ख0एका, बीआरसी जसराना, ख0वि0अधिकारी जसराना पर मतदान जागरूकता के संबंध में शपथ दिलाई गई और मतदान जागरूकता के संबंध में मेहंदी प्रतियोगिता कराई गई जिसमें प्रथम कोमल द्वितीय विनीता तृतीय सलोनी का चयन किया गया। इसी प्रकार से विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में हस्ताक्षर अभियान, पोस्टर, रंगोली प्रतियोगिता कराकर मतदाता जनजागरूकता अभियान को और अधिक गति दी। कार्यक्रम के दौरान ई.एल.सी. सहायक नोडल हिमांशु शर्मा व कॉलेज के प्रधानाचार्या साधना शर्मा, स्वीप ब्रांड एम्बेस्डर कल्पना राजौरिया सहित विद्यालयों के अध्यापक अध्यापिकाऐं आदि उपस्थित रहेें।
संलग्नक फोटो