छठ के पर्व पर घाट सज-धजकर तैयार
______
नगर पंचायत प्रशासन सहित चौकी इंचार्ज ने लिया जायजा
गोरखपुर/खजनी थाना क्षेत्र के उनवल चौकी अंतर्गत नगर पंचायत उनवल में छठ के त्यौहार पर जलासय सज कर हुए तैयार,।
नगर पंचायत के विभिन्न घाटो का नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष उमाशंकर निषाद व चौकी इंचार्ज उनवल बबलू कुमार मय फोर्स घाटो का निरीक्षण किया ।
उक्त अवसर पर संतोष राम त्रिपाठी (सभासद),राजेन्द्र गौण, देवेन्द्र यादव,सुशील कुमार,भरथ कुमार,सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव