अज्ञात बदमाशों ने युवक को मारी गोली
-------------------------------
*गोरखपुर प्राप्त समाचार के अनुसार गगहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा नेवरा के बासीपार निवासी राम आशीष यादव के 18 वर्षीय पुत्र प्रतीक यादव ग्राम मुसाइला में अपने दोस्त के बर्थडे में गया था। वह रात 8 बजे बाइक से घर आ रहा था कि मिश्रोली व नेवरा के बीच दो अज्ञात लोगों ने उसकी बाईक को ओवर टेक कर रोक लिया उसके बाइक के रुकते ही उसमें से एक ने प्रतीक के ऊपर फायर कर दिया। गोली उसके कनपटी को छीलते बाहर निकल गई। सूचना पर पहुंचे उसके पिता ने उसे पीएचसी कौड़ीराम ले गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीरियस बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव