हम भारती न्यूज़
प्रयागराज
जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मोटर साईकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत गुरूवार को कलेक्टेªट से निकाली गयी मोटर साइकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मोटर साईकिल रैली कलेक्टेªट से प्रारम्भ होकर आनंद नर्सिंग होम चौराहा होते हुए मनमोहन पार्क, चन्द्रशेखर आजाद पार्क पर पहुंचकर समाप्त हुई। मोटर साईकिल रैली का मुख्य उद्देश्य लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करना है। ‘‘संकल्प हमारा न टूटे, कोई मतदाता न छूटे’’ जैसे स्लोगनों के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन, सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।