हम भारती न्यूज़
प्रयागराज
जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण
फार्माशिष्ट को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण तलब
जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, रिकार्डों का रख-रखाव सही न पाये जाने पर जतायी कड़ी नाराजगी
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनी एट कोटवा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई तथा रिकार्डों का रख-रखाव ठीक न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ0 अमृत लाल से स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने वहां पर स्टाॅक रजिस्टर में कितनी दवायें है तथा कौन-कौन सी दवायें दी जा रही है, का रिकार्ड सही न मिलने पर वहां के फार्माशिष्ट को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहां पर कितने डाॅक्टर है कि जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी से ली तथा कहा कि डाॅक्टरोें को दो शिफ्टों में ड्यूटी लगायी जाये तथा वहां उपस्थित मरीजों से इलाज और दी गयी दवाओं की जानकारी ली। इसके बाद चल रहे टीकाकरण का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहां कि टीकाकरण में कोई भी लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी श्री नानक सरन, जिला विकास अधिकारी श्री ए0के0 मौर्या, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीण तिवारी सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।