अना मैना ठेर कोतवाली जनपद मुरादाबाद रोड पर संभल से आ रही मारुति को ट्रक ने टक्कर मारी और मारुति क्षतिग्रस्त हो गई कार सवार ड्राइवर क्यों मालिक बाल बाल बचे मौके पर मैनाठेर पुलिस ने मामले को रफा-दफा किया बताया जाता है कि ट्रक मालिक संभल का रहने वालाहै और मारुति कार का मालिक एक पेट्रोल पंप वाला है मारुति टक्कर लगने से मारुति क्षतिग्रस्त हो गई है बाकी किसी प्रकार का कोई हताहत नहीं हुआ है ड्राइवरों सवारी दोनों सुरक्षित है ब्यूरो चीफ मुरादाबाद से रवि कुमार की रिपोर्ट