एंटी करप्शन टीम ने सिंचाई विभाग के घूसखोर बाबू को रंगे हाथ पकड़ा
गोरखपुर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है यहां मेडिकल क्लेम पास करने के नाम पैसा मांगने वाले पर एंटी करप्शन टीम द्वारा सिंचाई विभाग के बाबू को रंगे हाथ पकड़ा गया । इसके बारे में विभाग के ही एक कर्मचारी द्वारा एंटी करप्शन टीम को शिकायत दी गई थी जिसके बाद एक योजना के तहत गोरखनाथ सिंचाई विभाग पर एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ घूसखोर बाबू को दबोच लिया। टीम ने बाबू के खिलाफ शाहपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
मालूम हो कि बांस गांव निवासी अखिलेश कुमार गोरखनाथ सिंचाई विभाग में कनिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत हैं ।अखिलेश के मुताबिक सितंबर महीने में उनकी पत्नी को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑपरेशन से बच्चा पैदा हुआ था ।इलाज में ₹45600 खर्च हुआ था। जिसका मेडिकल क्लेम लेने के लिए उन्होंने विभाग में आवेदन किया था ।आरोप है कि बाबू बिल पास करने के लिए 10 परसेंट घुस मांगा था। घूस न देने पर उन्होंने बिल नहीं पास किया और दौड़ाना शुरू कर दिया था ।अखिलेश कुमार ने बाबू से मेडिकल पास कराने के लिए कई बार गुहार लगाई लेकिन बाबू ने बिना घूस लिए बिल पास करने से इंकार कर दिया जिसके बाद अखिलेश ने एंटी करप्शन में शिकायत थी। एंटी करप्शन टीम के कहने के अनुसार बाबू विनोद कुमार को घूस देने के लिए अखिलेश कुमारतैयार हो गए। एंटी करप्शन टीम ने प्लानिंग के तहत शुक्रवार को बाबू को घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव