सीओ गोरखनाथ, शाहपुर थाने पर फरियादियों की सुनी समस्याएं
गोरखपुर। क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ शाहपुर थाने पर आए हुए संपूर्ण समाधान थाना दिवस में फरियादियों की समस्याओं का निराकरण किया जिन समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ वहा राजस्व टीम को पुलिस के साथ मौके पर भेजकर समस्याओं का समाधान करने का कार्य किया। पुलिस से संबंधित लोगों की शिकायतों का थाने पर सुनने के बाद मौके पर ही निस्तारण किया जाए।
सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह शाहपुर थाने पर आये हुए शिकायतकर्ता की शिकायतों को सुना। शिकायत सुनने के बाद इनमें कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। छोटे विवाद ही कई बार बड़ी घटना का कारण बन जाते हैं। इसलिए ऐसे विवादों को गंभीरता से लेने की जरूरत है। उन्होंने शिकायतों को सुनने के बाद मौके पर थाना प्रभारी को बाकी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण तरीके से जल्द निस्तारण करने को कहा ताकि फरियादी थानों का बार बार चक्कर ना लगाए। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव