Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यवधान ना होने को लेकर सक्रिय पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव समेत दर्जन भर से ज्यादा कांग्रेसियों को दिन भर हिरासत में रखा।

 हम भारती न्यूज़
जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा

 मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यवधान ना होने को लेकर सक्रिय पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव समेत दर्जन भर से ज्यादा कांग्रेसियों को दिन भर हिरासत में रखा।


     इटावा जसवंत नगर  कांग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने प्रदेश सरकार पर तमाम आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सभी के होते हैं और वे अपने मुख्यमंत्री से मिलकर अपने ज्ञापन के जरिए इटावा नगर पालिका परिषद को नगर निगम बनाने की घोषणा करने, ग्राम पंचायत बसरेहर महेवा व चकरनगर को नगर पंचायत बनाने की घोषणा करने, नगर क्षेत्र इकदिल को ब्लॉक बनाने की घोषणा जनहित में कराने, ग्राम पंचायत प्रतापनेर में ग्राम रूरा के यमुना घाट पर यमुना पुल का निर्माण कराए जाने, किसानों को आलू सरसों गेहूं की फसलों की बुवाई के लिए किसानों को डीएपी खाद आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराने, ताखा ब्लाक के कुदरेल गांव में बुंदेलखंड तथा आगरा एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले स्थान पर कट बनाए जाने, सफारी को आम जनमानस के लिए खोले जाने व तालाब युक्त सड़कों को सही कराने की मांग करना चाहते थे।
      जिला महासचिव अरुण यादव समेत कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि वे बुनियादी जन समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें सौंपना चाहते थे इससे पहले ही उन्हें सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर सिविल लाइन थाने भेजा। बाद में थाना कोतवाली जसवंतनगर लाया गया। इसी तरह इटावा कांग्रेस कार्यालय पर पुतला फूंकने की कोशिश करने वाले कुछ कांग्रेसियों को यहां लाकर पुलिस ने हिरासत में रखा। थाने के अंदर भी कांग्रेसियों ने कुछ समय के लिए नारेबाजी कर विरोध जताया और देर शाम थाना कोतवाली में पहुंचे नायब तहसीलदार अविनाश कुमार को ज्ञापन सौंपा। बाद में पुलिस ने कांग्रेसियों को जाने दिया गया।
           हिरासत में लिए गए कांग्रेसियों में प्रदेश सचिव मोहम्मद राशिद खान, मुख्य संगठक सेवादल सरवर अली, पूर्व प्रत्याशी लोकसभा हंसमुखी शंखवार, किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शिशुपाल सिंह यादव, ब्लॉक अध्यक्ष लालमन बाथम, नगर अध्यक्ष यादवेंद्र सिंह यादव, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रशांत तिवारी, प्रदेश सचिव सचिन संखवार जिलाध्यक्ष आसिफ जादरान के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies