हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीन मजदूर की मौत
गोरखपुर के कैंपियरगंज कस्बे से सटे नेशनल हाईवे के पास मंगलवार को ट्रालीयुक्त सीढ़ी हाईटेंशन तार से छू जाने के चलते तीन टाइल्स कारीगरों की मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है। घटना से पूरे क्षेत्र में मातम है।
कैंपियरगंज कस्बे से कुछ दूरी पर हाईवे के पास एक रेस्टारेंट के बलग में रामसूरत चौहान अपना मकान बनवा रहे हैं। उनके दूसरी मंजिल पर टाइल्स लगाने का काम चल रहा है। लोहरपुरवा निवासी 28 वर्षीय कमलेश चौरसिया व 55 वर्षीय जोखन, शाहपुर के गायत्रीनगर निवासी 22 वर्षीय पंकज पासवान रामसूरत के मकान में टाइल्स लगाने का काम कर रहे थे। दूसरी मंजिल पर टाइल्स लगाने के लिए तीनों रेस्टोरेंट से ट्रालीयुक्त सीढ़ी मांगकर ला रहे थे। सीढ़ी की ऊंचाई अधिक होने के कारण सीढ़ी हाईटेंशन तार से सट गई। इसके चलते तीनों करंट की चपेट में आ गए। किसी तरह से तीनों को वहां से हटाया गया।
विद्युत आपूर्ति ठप कराई गई और तीनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपियरगंज ले जाया गया। वहां कमलेश चौरसिया व पंकज पासवान को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि जोखन की स्थिति गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कालेज रेफर दिया। मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान जोखन की भी मौत हो गई।
इस संबंध में अभी किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वैसे जरूरी नहीं कि इस मामले में कोई तहरीर मिले। तीनों व्यक्ति खुद रेस्टोरेंट से सीढ़ी लेने गए थे। उनके ध्यान न देने से यह घटना घट गई।
दिलीप कुमार शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक कैंपियरगंज। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव