हम भारती न्यूज़
ब्रेकिंग फिरोजाबाद
रिपोटर नवनीत गौतम
भारत निर्वाचन आयोग की पंपलेट बांटकर लोगों को किया जागरूक
आज दिनांक-16/11/2021को जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार जिला विद्यालय निरीक्षक श्री बालमुकुंद प्रसाद व (ई.एल.सी) सहायक नोडल हिमांशु शर्मा द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय एवं विभिन्न विद्यालयों में भारत निर्वाचन आयोग के पेम्पलेट नगर बांटकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम 1 नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक चलाया जा रहा है। ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि जगह जगह पंपलेट विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता मतदाता जागरूकता रैली स्लोगन रंगोली एलजी की गतिविधियां द्वारा विद्यार्थियों को एवं अन्य वर्गों के लोगों को मतदाता के रूप में पंजीकरण करने के उद्देश्य से जागरुक किया जा रहा है। हिमांशु शर्मा ने बताया कि पहली बार मतदाता या किसी एक निर्वाचन क्षेत्र से किसी अन्य एक निर्वाचन क्षेत्र में स्थानांतरण के कारण निर्वाचक नामावली में नाम को सम्मिलित करने के लिए आवेदन फार्म नंबर 6 भरे। किसी प्रवासी निर्वाचक द्वारा नामावली में नाम समेत किए जाने के लिए आवेदन फार्म नंबर 6 क भरे। मृत्यु या स्थान परिवर्तन के कारण निर्वाचन नामावली में अन्य व्यक्ति का नाम सम्मिलित करने के आशय आप अपना नाम हटाने या किसी अन्य व्यक्ति का नाम हटाने के लिए आवेदन फॉर्म नंबर 7 भरे। निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि प्रविष्टियां की शुद्धि के लिए आवेदन फार्म नंबर 8 भरे। इस तरह से मतदाता पंजीकरण से संबंधित फार्म के बारे में व्यक्तियों को बताया गया। ई.एल.सी माध्यमिक शिक्षा नाम से फेसबुक पर एक पेज बनाया गया है और ट्विटर,वाट्सएप्प आदि के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं को जोड़ने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री बालमुकुंद प्रसाद ने कहा कि सभी फार्म मतदाता पंजीकरण केंद्र से अथवा वेबसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in से डाउनलोड कर प्राप्त किए जा सकते हैं वोटर हेल्प को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिक्षक अभिभावक विद्यार्थी अपने फोन में डाउनलोड करने को कहा गया। और बताया कि युवाओं को वोटर बनाने का लक्ष्य है महिलाओं को विशेष अभियान के तहत जोड़ा जाना है इसके लिए मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता कार्यक्रम शुरू हो गया है। वही इंटर कॉलेजों में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब का गठन किया गया है जिसके तहत गतिविधियां की जा रही है।