हम भारती न्यूज़
ब्रेकिंग फिरोजाबाद
रिपोर्टर नवनीत गौतम
मण्डलायुक्त व रोल प्रेक्षक ने जन प्रतिनिधियों व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियांें के साथ चल रहें विशेष पुनरीक्षण कार्यों की, की समीक्षा।
टूण्डला क्षेत्र के उसायनी मतदेय केंद्र व बूथों का किया निरीक्षण तथा ग्रामीणों से वार्ता कर पुनरीक्षण कार्य का जाना हाल।
मण्डलायुक्त व रोल प्रेक्षक आगरा मण्डल आगरा अमित गुप्ता ने मंगलवार को निरीक्षण भवन सभागार में क्षेत्रीय सासंद, विधायक सदर, टूण्डला, जसराना, शिकोहाबाद एवं सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष, सचिव व प्रतिनिधियांे तथा सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर के साथ 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक चल रहे विशेष पुनरीक्षण कार्याें की गहनता से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने अब तक किए गए पुनरीक्षण कार्य को एक-एक कर विस्तार से बताया जिस पर मण्डलायुक्त ने संतोष व्यक्त करते हुए कार्य में और अधिक गति लाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने पुनरीक्षण के अब तक किए कार्यांे, भरवाए गए फॉर्माें, डाउनलोड कराए गए गरूणा एप्प व वोटर हेल्पलाइन एप्प आदि के सम्बन्ध में सभी आर ओ, ए आर ओ से एक-एक कर जानकारी प्राप्त की, जिसमें पाया कि गरूणा एप्प सभी बीएलओ के फोन में डाउनलोड करा दिया गया है और उसके माध्यम से अर्ह व्यक्तियों को वोटर लिस्ट मंे नाम सम्मिलित कराने में काफी सहयोग मिल रहा है। घर-घर सर्वे करने वाले बीएलओ को उसी घर पर इस एप्प के माध्यम से फार्म भरने से काफी मदद मिल रही है। मण्डलायुक्त ने कहा कि गरूणा एप्प का अधिक से अधिक प्रयोग कर घर-घर सर्वे के दौरान, साथ के साथ अर्ह व्यक्ति का फार्म भर लिया जाए।
बैठक के दौरान उन्होने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफीसर, सुपरवाइजर व बीएलओ सहित मैनपावर का सही से नेतृत्व कर मतदाता सूची को शत-प्रतिशत शुद्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि इस कार्य में लगाए गए सेक्टर ऑफीसर, बीएलओ, सुपरवाइजर, ए0ई0ओ0 के साथ लगकर पुनरीक्षण के कार्य को गति दें। उन्होने कहा कि बीएलओ, सुपरवायजर के पंजिकाओं व कार्याें का निरीक्षण करते रहें। उन्होने निर्देश दिए कि दावे व आपत्तियों के लिए प्राप्त किए गए आवेदनों को यदि रिजेक्ट किया जाता है तो उसका स्पष्ट कारण सहित लिखा जाए और उसका अभिलेखीकरण किया जाए। उन्होने कहा कि अर्ह नए व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने के लिए भराए गए फार्म न0 6 के साथ एज प्रुफ आदि अभिलेखों का अभिलेखीकरण किया जाए। उन्होने कहा कि पुनरीक्षण कार्य से सम्बन्धित किसी शिकायत आने पर उसका निस्तारण अवश्य किया जाए।
मण्डलायुक्त ने कुछ राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की शिकायत पर सम्बन्धितों को निर्देश दिए कि वह साथ के साथ बडे हुए वोटरों की सूची बनाकर मतदान केंद्र पर चस्पा करें व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियांे को अवगत कराते रहें।
संलग्नक फोटो