हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
प्रशासनिक न्यायमूर्ति की अगुवाई में 11 दिसंबर 2021 को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला अध्यक्ष भानु देव शर्मा
जनपद न्यायालय संभल स्थित चंदौसी में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री भानु देव शर्मा ने समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ दिनांक 11 दिसंबर 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों का जायजा लिया तथा अधिक से अधिक बाद ओके निस्तारण पर पुनः बल दिया गया उन्होंने बताया कि जो बात राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित होते हैं उसमें दोनों पक्षों की जीत होती है निस्तारित बाधाओं की कोई अपील नहीं होती तथा अदा की गई कोर्ट फीस ही वापस हो जाती है राष्ट्रीय लोक अदालत जनपद में स्थित समस्त न्यायालयों दीवानी न्यायालय राजस्व न्यायालय कुटुंब न्यायालय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण तथा तहसील के स्तर पर आयोजित की जाएगी जिसमें जनपद न्यायाधीश द्वारा सभी आमजन को आपसी सुलह समझौते के से वाद विवाद निपटान हेतु आहान किया गया।
यह भी अब अवगत कराया गया है कि इस अवसर पर माननीय प्रशासनिक न्यायमूर्ति संभल श्री संजय कुमार पचौरी नवी न्यायालय कक्ष का उद्घाटन भी करेंगे।
नोडल अधिकारी लोक अदालत बबीता पाठक ने बताया कि राज्य लोक अदालत मैं मोटर दुर्घटना प्रतिकर अधिग्रहण के बाद ही चालान तथा धन्यवाद सुलह समझौते के आधार पर अंतिम रूप से निर्मित किए जाएंगे।