Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

गोरखपुर में अब यस यस पी नहीं बैठेंगे पुलिस कमिश्नर कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने की तैयारी शुरू 11 पुलिस चौकियां बनेंगी थाना

 गोरखपुर में अब यस यस पी नहीं

 बैठेंगे पुलिस कमिश्नर

कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने की तैयारी शुरू 11 पुलिस चौकियां बनेंगी थाना




गोरखपुर में जल्द ही पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम चालू होगा अन्य शहरों की तरह गोरखपुर में भी कमिश्नरेट एसएसपी ,की जगह कमिश्नर बैठेंगे। एडीजी रैंक के आईएस के हाथों में होगी जिले की कमान इस सिस्टम पर कार्य भी शुरू हो चुका है ।और जल्दी आबादी के हिसाब से थाने भी बढ़ाए जाएंगे। जल्द ही यह डीजी इसका प्रस्ताव भी भेज देंगे माना जा रहा है कि सब कुछ ठीक रहा तो नए साल पर इस पर कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी और मंजूरी मिल जाएगी एडीजी जोन अखिल कुमार ने पहल करते हुए कुछ माह पहले ही एसपी सिटी सोनम कुमार को खाका तैयार कर प्रस्ताव मांगा था।
मालूम हो कि शहरी इलाके में ही करीब 23 थाने होंगे जबकि पूरे जिले में थानों की संख्या 46 से करीब हो जाएगी फिलहाल जिले में 29 पुलिस थाने हैं सर्किल अफसरों की आबादी के हिसाब से थाने की गुंजाइश तलाशने का जिम्मा मिला है। उन्होंने इसका सर्वे कराने के बाद एसपी सिटी को प्रस्ताव दे दिया है एसपी सिटी ने प्रस्ताव तैयार कर एडीजी ऑफिस को सौंप दिया है। सूत्रों के मुताबिक एक लाख की आबादी पर एक थाना रहेगा क्योंकि बिना इसके कमिश्नरी प्रणाली लागू नहीं हो सकेगी। ऐसे में शहर में कई ऐसे थाने हैं जिसकी आबादी दो लाख से अधिक है। यही वजह है कि दो तीन थानों के बीच चौकी को थाना बनाने बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक जिले में इतनी चौकी को थाना बनाया जा सकता है ।मजनू चौकी, सरहारी, भटहट ,पादरी बाजार ,इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, फर्टिलाइजर ,सोनबरसा, मछली गांव ,कौड़ीराम ,हरनहीं शामिल है।

मेट्रोपॉलिटन का दायरा

शहर के कई थानों के अलावा गुलहरिया, चिलुआताल, खोराबार, गीडा, पीपीगंज, पिपराइच ,सहजनवा ,बेलीपार ,और चौरी चौरा, थाना क्षेत्र का कुछ हिस्सा मेट्रोपॉलिटन के दायरे में आएगा इस संबंध में एडीजी जोन अखिल कुमार ने बताया कि प्रस्ताव तैयार हो गया है उसको गहन अध्ययन किया जा रहा है जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies