थाना AHT जनपद गोरखपुर दिनांक 18.04.2023
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर आज दिनांक 18.04.2023 को जनपद गोरखपुर के रिज़र्व पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में SJPU & AHTU की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक पुलिस अधीक्षक अपराध की अध्यक्षता में संपन्न की गई । जिसमें महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी विभिन्न SOP, अनुसंधान एवं अभियोजन, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी/ विवेचक के समक्ष आ रही समस्या , आश्रय गृहों के समक्ष आ रही समस्याओं के संबंध में चर्चा, पीड़िता के आवासन, बाल श्रम और भिक्षावृत्ति , बाल विवाह, मानव तस्करी की रोकथाम, पीटी ऑफेंस पर प्राप्त निर्देशों के संबंध में कार्यवाही, किशोर न्याय अधिनियम 2015 मे हुए नवीनतम संशोधन, पॉक्सो एक्ट के मुकदमे पंजीकृत करते समय कार्यवाही, रेस्क्यू किए बालको के पुनर्वास के संबंध में चर्चा और बाल कल्याण अधिकारी के कर्तव्य और दिशा-निर्देश का पालन आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक PPT पर आकड़ों के साथ चर्चा की गई । बैठक में डिप्टी जेलर श्री अरुण कुमार वर्तमान बाल कल्याण समिति के अध्यक्षया श्रीमती वंदना सिंह, सदस्यगण श्री जय प्रकाश आर्य , अभियोजन अधिकारी श्री राजेश कुमार मल्ल , श्री शशिभूषण किशोर न्याय बोर्ड, श्रम विभाग के उप श्रम आयुक्त श्री के०के० यादव , शिक्षा विभाग के ADIOS श्री किरण कुमार , चाइल्ड लाइन, डीसीपीयू , प्रतीक्षास्नेहालय काउंसलर , बाल सुरक्षा सलाहकार यूनिसेफ से श्री नीरज सिंह, उप चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अश्वनी चौरसिया, प्रभारी निरीक्षक थाना AHT शिव शंकर चौबे , उप निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता थाना एएचटी जनपद गोरखपुर के समस्त स्टाफ व सभी थानों के बाल कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे ।