हम भारती न्यूज़
प्रयागराज
प्रतापपुर में ब्लॉक व ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति की एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
योजनाओं का लाभ लेकर परिवार सक्षम बनेगा तो बाल श्रम रुकेगा
प्रतापपुर (प्रयागराज) ब्लॉक में प्रगति ग्रामों उद्योग एवं समाज कल्याण संस्थान द्वारा ब्लॉक स्तरीय और ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतापपुर शैलेश यादव रहे।कार्यक्रम में ब्लाक अंतर्गत ग्राम प्रधान आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिका समेत अन्य महिलाएं मौजूद रही। संस्थान के जिला कोआर्डिनेटर डॉ विनय प्रकाश यादव द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला। बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत सारी योजनाओं से जागरूक किया तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए बाल सेवाएं संबंधों के अंतर्गत गठित जानकारियां दी। उन्होंने जिला बाल संरक्षण के लिए चलाई जा रही योजनाओं को बताया। सभी से प्रभावित परिवारों को लाभ दिलाने की अपील की। उन्होंने विकास खंडों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। और कहा कि योजनाओं का लाभ लेकर परिवार सक्षम बनेगा तो बाल श्रम रुकेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर विजय कुमार आयुष्मान भारत योजना की जानकारी दी। कार्यक्रम खंड विकास अधिकारी शुभम यादव की अध्यक्षता में हुई। उक्त अवसर पर प्रमोद कुमार संयुक्त खंड विकास अधिकारी,राजेश कुमार, सीडीपीओ समेत सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष कर्मचारी उपस्थित रहे।