हम भारती न्यूज़
ब्रेकिंग फिरोजाबाद
रिपोर्टर नवनीत गौतम
कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा पेंसिल,रबर,कटर,लंच बॉक्स का किया गया वितरण
फिरोजाबाद/03 दिसम्बर/सू0वि0
जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह के निर्देशानुार जिला कार्यक्रम अधिकारी आभा सिंह ने बच्चां मं कुपोषण की समस्या को दूर करने हेतु किये जा रहे कार्यांे को जन आन्दोलन के रूप मंे जन जागरूकता प्रसारित किये जाने हेतुे बाल विकास परियोजना शहर प्रथम के ऑंगनबाडी केन्द्र भीमनगर पर ऑंगनबाडी केन्द्र पर पंजीकृत तथा आस-पास के बच्चांे प्रान्शू, अनुष्का, अन्शू, रंजीत, अनुष्का, मिशिका, ऐशी, जयवीर, वंशिका, वैष्णवी, कार्तिक, रोहन, शिवांशी, भूमि, क्यूटी, गुनगुन, उदय, शिवांस, आलोक, बुलबुल, देवांश को अपने स्तर से शैक्षिक उपयोगी सामग्री जैसे कॉपी, रवर, पेन्सिल, कटर, खिलौने जैसे टैडी बियर तथा पोषक सामग्रियो का लंच पैकेट का वितरण कराया गया। इस अवसर पर मन्जू एवं सरला ऑंगनबाडी कार्यकत्री भीमनगर, नीलम, पिंकी एवं अनीता मुख्य सेविका बाल विकास परियोजना शहर प्रथम उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बच्चांे के अभिभावकांे को बच्चांे की शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर ध्यान दिये जाने हेतु प्रेरित किया गया। बच्चांे के अभिभावकांे को स्थानीय सब्जियांे एवं मौसमी फलांे का प्रयोग कर बच्चांे मंे अच्छी खाद्य आदतांे को विकसित करने हेतु प्रेरित किया गया। क्षेत्रीय मुख्य सेविकाआंे एवं ऑंगनबाडी कार्यकत्रियांे द्वारा ऑंगनबाडी केन्द्र के माध्यम से दी जा रही सेवाआंे के बारे मंे जन सामान्य को जानकारी दी गयी। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कार्यकत्री को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र के समस्त अति कुपोषित एवं कुपोषित बच्चांे का स्वास्थ्य प्रबन्धन करते हुये उनको आर0बी0एस0टीम तथा शहरी स्वास्थ्य केन्द्र पर उपस्थित चिकित्सकांे के माध्यम से उनका परीक्षण कराकर स्वास्थ्य सेवायंे एवं आवश्यक परामर्श प्रदान कराना सुनिश्चित करंे तथा मानक के अनुसार गम्भीर अति कुपोषित बच्चांे को एन0आर0सी0 हेतु सन्दर्भित कराना सुनिश्चित करंे। उन्होने सामान्य श्रेणी के बच्चे, ऑंगनबाडी केन्द्र पर पंजीकृत बच्चे थे और साथ ही ऑंगनबाडी केन्द्र के आस-पास रहने वाले गरीब परिवारों के बच्चो को बुलाकर कार्यक्रम कराया गया।
संलग्नक फोटो
कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा पेंसिल,रबर,कटर,लंच बॉक्स का किया गया वितरण
दिसंबर 04, 2021
0