हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
वैवाहिक मामलों में फ्री लिटिगेशन सुले हेतु विशेष पीठ की बैठक
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर 22 जनवरी 2022 को फ्री लिटिगेशन स्तर के वैवाहिक वादोंके 16 समझौते के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।जिसकी सफलता के लिए शनिवार 4 दिसंबर 2021 को जिला न्यायालय परिसर में वैवाहिक वादों के समाधान के लिए गठित विशेष पीठ के अध्यक्ष प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय कालीचरण तथा सदस्य मध्यस्थ संगीता भार्गव के समक्ष 127 बाद प्रस्तुत किए गए जिनमें 6 बादो मैं सुलह समझौता कराया गया।
नोडल अधिकारी बबीता पाठक ने बताया कि विशेष पीठ की अगली बैठक दिनांक 12 दिसंबर 2021 दिन रविवार को न्यायालय परिसर में प्रधान न्यायाधीश के न्यायालय में की जाएगी तथा फ्री लिटिगेशन के स्तर के वैवाहिक बादो का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण का प्रयास किया जाएगा।