हाईवे ओवरब्रिज नीचे स्थित बैंक समीप विद्युत पोल में उतरे करेंट से बंदर की हुई मौत,
HumBhartiNewsदिसंबर 20, 2021
0
नमस्कार आप देख रहे हैं हम भारती न्यूज़ जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा हाईवे ओवरब्रिज नीचे स्थित बैंक समीप विद्युत पोल में उतरे करेंट से बंदर की हुई मौत, विभाग की लापरवाही से दर्जनों बेजुबान गवा चुके हैं जान। इटावा जसवंत नगर बिजली अफसरों की लापरवाही की वजह से बेजुबान जानवर मौत का शिकार हो रहे हैं।जसवंतनगर के हाईवे ओवरब्रिज के नीचे चौराहे पर एक बैंक समीप स्थित विद्युत के पोल पर आ रहे करंट की चपेट में आने से बंदर की मौत हो गई, वहीं बताया गया है कि इस पोल में करंट उतरने से दर्जनों बंदर मौत का शिकार हो गए। बिजली के पोल पर आ रहे करंट से जिम्मेदार विभाग के अफसरों को कोई सरोकार नहीं है। घनी आबादी में स्थित उक्त पोल से बड़ी जनहानि भी हो सकती है। लोगों में भय बना हुआ है।