आदेश का हुआ उल्लंघन तो थर्टी फ़र्स्ट की पार्टि मनाना होगा मुश्किल
HumBhartiNewsदिसंबर 30, 2021
0
संवाददाता हम भारती न्यूज़ अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
आदेश का हुआ उल्लंघन तो थर्टी फ़र्स्ट की पार्टि मनाना होगा मुश्किल
वसई : - वसई-विरार में नए साल के स्वागत और बीते दिनों को विदाई देने की तैयारी चल रही है. सरकारी निषेधाज्ञा के बावजूद कई जगहों पर छिपे भोज आयोजित किए जाते हैं। बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी की जाती है। इस पर काबू पाने के लिए राज्य आबकारी विभाग एक सप्ताह से टीमें तैयार कर रहा है और विभिन्न जगहों पर निरीक्षण शुरू कर दिया है. कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए मीरा-भायंदर, वसई-विरार क्षेत्र में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. 31 दिसंबर को बड़ी संख्या में नागरिक अतीत को विदाई देकर एक नए वर्ष का बड़े पैमाने पर स्वागत करते है।
इसके लिए विशेष भोज का आयोजन किया जाता है। साथ ही बड़ी मात्रा में नकली और अवैध शराब की तस्करी भी की जा रही है. इसमें बड़ी मात्रा में ग्रामीण शराब भी शामिल है। नतीजतन, राज्य आबकारी विभाग, पालघर, इस साल इस तरह के घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रहा है। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक, राज्य आबकारी विभाग, पालघर अधीक्षक डॉ. वी टी भुकन ने बताया कि वसई विरार और पालघर क्षेत्र में राज्य के आबकारी विभाग ने थर्टी फर्स्ट की पार्टी के लिए ऑनलाइन अनुमति प्रदान की है. तदनुसार, आयोजकों को पंजीकरण और परमिट प्राप्त करना आवश्यक है।
फिलहाल चार से पांच आवेदन ही प्राप्त हुए हैं। साथ ही नागरिकों को अन्य राज्यों से नकली या अवैध रूप से बेची जाने वाली शराब नहीं खरीदनी चाहिए। साथ ही बिना लाइसेंस के गश्त से बचें। और त्योहार को सुरक्षित और कानूनी तरीके से मनाने की अपील की।
राज्य के आबकारी विभाग ने जिले के साथ-साथ शहर में प्रवेश करने वाली सभी सीमाओं पर सख्त निरीक्षण शुरू कर दिया है. इसके लिए राज्य के आबकारी विभाग ने एक उड़नदस्ता, एक विशेष दस्ता और दो अन्य दस्ते का गठन किया है। इसमें सभी वार्डों के पुलिस निरीक्षक और अन्य कर्मचारी होंगे।