हम भारती न्यूज़
ब्रेकिंग फिरोजाबाद
रिपोर्टर नवनीत गौतम
फिरोजाबाद/04 दिसम्बर/सू0वि0
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने क्षेत्रीय जनता की शिकायतों को जाना और निस्तारण के दिए निर्देश।
उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद में दबंगों व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर की जाए प्रभावी कार्यवाही-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शनिवार को सदर तहसील के सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस केे दौरान 68 शिकायतें प्राप्त हुए जिनमें से 2 शिकायतांे का मौके पर ही निस्तारण कर शिकायतकर्ताओं को राहत प्रदान की गई। समाधान दिवस के दौरान नगर निगम क्षेत्र, अवैध कब्जों, पैमाइश कराये जाने, आवास उपलब्ध कराने, विद्युत समस्या से जुड़ी हुयी शिकायतें प्रमुखता से प्राप्त हुयी, भूमि विवाद तथा अवैध कब्जों की शिकायत पर उन्होने उपजिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि भूमिहीनों के पट्टों पर अवैध कब्जा व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालोें के विरूद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की जाये, भूमि विवाद सम्बन्धी शिकायतों का निस्तारण राजस्व व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जाये। एक बार कब्जा हटवाने के बाद दोबारा कब्जा करने वालों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराकर कठोर कार्यवाही की जाए, जिससे कि वह पुनः कब्जे का दुस्साहस न कर सके।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अभिषेेक कुमार सिंह ने क्षेत्रीय लोगों व विद्युत विभाग की शिकायतों के निस्तारण हेतु एक्सईएन विद्युत को निर्देशित किया कि गलत बिल आने की शिकायतें प्रमुखता से आ रही है। इस पर विशेष रूप से ध्यान देकर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की जायें। उन्होेने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी पूरी संजीदगी के साथ फरियादियों की समस्या का गुणवत्तापरक निस्तारण निर्धारित समय अन्तराल में कराकर उसका फीडबैक भी दूरभाष के माध्यम से अवश्य प्राप्त करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान हुसैनी मोहल्ला वृद्ध निवासनी मुवीन ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी दुकान के आगे नगर निगम के लोग कुडेे़ की गाडी पलट जाते है, जिससे उनकी छोटी सी परचूनी की दुकान से लोग सामान नही ले पाते है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मौके पर अपर नगर आयुक्त को बुलाकर निर्देश दिए कि कल से फरियादी मुवीन की दुकान के सामने कूडा नही डाला जाए, कूडे डालने का नियत स्थान चयनित कर वहीं पर कूडा कलेक्शन कराएं। इसी प्रकार शिकायतकर्ता रामवीर सिंह पुत्र मुकर सिंह निवासी अलहदादपुर थाना मटसेना ने अपनी शिकायत में बताया कि रामनाथ, सुखलाल एवं प्रभुदयाल ने सरकारी जमीन को तोड़कर अपने खेत में मिला लिया है जिस से प्रार्थी को अपने घर आने जाने में असुविधा हो रही है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सदर को निर्देशित किया कि वह मौके पर जाकर जांच कर समस्या का निस्तारण करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव, उप निदेशक कृषि हंसराज, पुलिस क्षेत्राधिकारी, सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहेें।
संलग्नक फोटो