Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

डीएवी इंटर कॉलेज में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

 हम भारती न्यूज
ब्रेकिंग फिरोजाबाद
रिपोर्टर नवनीत गौतम

डीएवी इंटर कॉलेज में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान




जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह एवं अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह के निर्देशन में जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद व ई.एल.सी के सहायक नोडल अधिकारी श्री हिमांशु शर्मा द्वारा डी.ए.वी इंटर कॉलेज फिरोजाबाद में शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को मतदान की बारीकी समझाई। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसराना में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आओ नैतिक मतदान पर संगोष्ठी एवं शपथ का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ सुधीर कुमार द्वारा आयोजन किया गया। तथा डी.ए.वी इंटर कॉलेज में ई.एल.सी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि ईवीएम व वीवीपेट की जानकारी एवं प्रचार प्रसार के लिए ग्रामीण व शहरी मतदाताओं को ईवीएम मशीन में वोट डालने के तरीके के बारे में बताया गया। जिस प्रत्याशी को दिया है उसे मिला या नहीं इसकी भी जानकारी दी गई। मतदाताओं को ईवीएम का प्रयोग करते हुए मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा अफवाहों पर ध्यान ना दिया जाए। जिस चुनाव चिन्ह के सामने बटन दबाते हैं। उसी के पक्ष में मतदान होता है। ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों को अपना मतदाता पहचान पत्र जरूर बनवाना चाहिए सभी लोगों को मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके प्रत्येक आहर भारतीय नागरिकों को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में अपना नाम शामिल कराने का अधिकार है कहा कि वे जाति धर्म क्षेत्रवाद रंगभेद से ऊपर उठकर बिना प्रलोभन से रतलाम में प्रतिभाग करें उन्होंने सभी स्कूली छात्र छात्राओं से मतदान के प्रति आमजन को जागरूक करने की अपील भी की। देश के हर मतदाता का सरकार बनाने में अहम रोल होता है सरकार बनाने के लिए हर एक वोट मूल्यवान होता है एक-एक वोट से सरकार बनती है और बिगड़ती है यह हर किसी को निष्पक्ष तरीके से मतदान करना चाहिए और राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए साथ ही देश के विकास करवाने के लिए सक्षम व्यक्ति के चयन में सहयोग करना चाहिए ताकि हमारा देश लगातार तरक्की की नई ऊंचाइयों को छू सके। भारत लोकतंत्र का सबसे बड़ा देश है सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए।इस मौके पर कार्यक्रम में गोपाल कृष्ण,विनोद कुमार,डॉ विक्रम सिंह,डॉ दीपचंद्र अग्रवाल,पंकज दीक्षित,अश्वनी कुमार सलोनिया,अवनीश यादव,राजपाल गौतम, सीताराम सिंह,संतोष कुमार,धीरेन्द्र कुमार रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies