भारत रत्न माननीय विपिन रावत को मेरी निगाहों से अश्रुपूण' श्रद्धाजंली
----------------------------
दुखद
आज हमारा प्यारा भारत,फूट फूट कर रोया है।
शेर बिपिन रावत को हमने, आज अचानक खोया है।।
डोकलाम और म्यांमार के नायक, हमको छोड़ गए।
पत्नी सहित हमारे नायक हमसे ही मुंह मोड़ गए।।
जिसकी दम से हर दुश्मन को हमने घूल चटाई है।
मुल्क पड़ोसी ने सीमा पर अपनी फौज हटाई है।।
उस नाहर का जाना हमको लगा बहुत दुखदाई है।
एक हादसे में नाहर ने अपनी जान गंवाई है।।
पत्नी ने भी हर पल उनका ऐसे साथ निभाया है।
साथ विदा हो गई सुहागिन दुनिया को बतलाया है।।
हम फ़ौजी हैं हर पल हमको प्रिय लगता है हिंद चमन।
हे भारत के वीर पुरुष , तुमको अंतिम है आज नमन।।
अश्रुपूरित श्रद्धांजलि। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव /भारतीय अटल सेवा जिला मीडिया प्रभारी गोरखपुर धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव