Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल घायल युवक कोतवाली थाने में होमगार्ड के पद पर तैनात था

Top Post Ad

 डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल

घायल युवक कोतवाली थाने में होमगार्ड के पद पर तैनात था


गोरखपुर चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत जंगल कौड़िया कालेश्वर तक नवनिर्मित फोरलेन पर जीरो प्वाइंट सोनौली रोड पर फोरलेन पर टोल प्लाजा की तरफ से जा रही डंफर अनियंत्रित होकर बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया मौके पर डंफर छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। आसपास के लोगों द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी सहजनवा, ले जाया गया।
____सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार तिवारी उम्र 54 वर्ष पुत्र जयराम तिवारी निवासी वार्ड नंबर 10 सहजनवा होमगार्ड के पद पर तैनात थे। उनकी ड्यूटी गोरखपुर के कोतवाली थाना पर लगी हुई थी ।रोजाना की भांति आज सुबह घर से ड्यूटी के लिए निकले की कालेश्वर जीरो पॉइंट से सोनौली मार्ग पर काले सर से जैसे ही नवनिर्मित फोरलेन पर 500 मीटर आगे गए हुए थे। कि बगल में एक चाय की दुकान है ।दुकान के सामने टोल प्लाजा की तरफ से मिठी लदी डंपर Up53Dt3080 अनियंत्रित होकर ड्यूटी के लिए जा रहे गार्ड प्रदीप कुमार तिवारी की मोटरसाइकिल Up53 Ft 2904 टीवीएस एक्सएल हंड्रेड को आज सुबह लगभग 8:00 बजे के आसपास ठोकर मार दी। ठोकर की वजह से प्रदीप कुमार तिवारी बुरी तरह से घायल होकर सड़क पर गिर गए उनको गिरता हुआ देखकर मौके पर डंपर चालक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया । राहगीरों और अगल-बगल के लोगों द्वारा घायल प्रदीप तिवारी, को इलाज के लिए सहजनवा सीएचसी, पहुंचाया गया। जहां से डॉक्टरों द्वारा उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घायल गार्ड प्रदीप तिवारी के सर, और दोनों हाथ, से लेकर दाहिने पैर, का घुटना फैक्चर हो गया है ।सूचना पर पहुंची पुलिस डंफर को कब्जे में ले गए आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। तथा चौकी प्रभारी मजनू गुरुप्रसाद ,उपनिरीक्षक घनश्याम उपाध्याय, मय हमराही फोर्स द्वारा पहुंच कर अनाधिकृत रूप से चल रहे संपर्क मार्ग को एनएचआई टिम की मदद से उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए समाप्त कर कार्य मेटल बिम कराई गई।  इस भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ै

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies