बीमार मां के इलाज के लिए स्कूटी से ले जा रही बेटी ट्रक के चपेट में आने से मां की मौत बेटी घायल
HumBhartiNewsदिसंबर 30, 2021
0
बीमार मां के इलाज के लिए स्कूटी से ले जा रही बेटी ट्रक के चपेट में आने से मां की मौत बेटी घायल
गोरखपुर पिपराइच थाना क्षेत्र के ग्राम बैलों सबहिया टोला के समीप गिट्टी लेकर जा रहे ट्रक की चपेट में स्कूटी सवार मां-बेटी आ गयी। दुर्घटना में मां की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बेटी को हल्की चोटें आयी है। सूचना पाकर भटहट चौकी प्रभारी रूपेश कुमार पाल मौके पर पहुंच गए। कुछ देर बाद घटना स्थल पर पहुंची पिपराइच पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर उसे थाने भेजने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
_____प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपराइच थाना क्षेत्र के ग्राम समदारखुर्द निवासी विनोद की पत्नी हेमावती देवी (45 वर्ष) की तबियत खराब चल रही थी। गुरुवार की सुबह विनोद की पुत्री कविता अपनी स्कूटी से मां हेमावती देवी को लेकर सुबह नौ बजे घर से मेडिकल कालेज इलाज के लिए निकली थी। अभी वह गांव से लगभग दो किमी दूर बैलों-भटहट मार्ग पर सबहिया टोला के पास पहुंची थी कि सामने से ट्रक गिट्टी लादकर बैलों की तरफ जा रहा था। स्कूटी सवार मां-बेटी ट्रक की चपेट में आ गयी। दुर्घटना में ट्रक चालक उसकी मां को रौंदते हुए आगे बढ़ गया, जबकि बेटी को हल्की चोटें आयी है। स्कूटी भी छतिग्रस्त हो गयी है। घटना देख सामने से आ रही राहगीर दो महिलाओं ने ट्रक चालक को रोकने की कोशिश करने लगी जब चालक नहीं रुका तो वे दोनों दौड़ कर ट्रक के सामने खड़ी होकर शोर मचाने लगी। चालक के रुकते ही दोनों महिलाओं ने पकड़ कर उसकी धुनाई शुरू कर दी। तब तक अन्य राहगीर भी मौके पर पहुंच गए और उसे पीटने लगे। इसी बीच समदारखुर्द के ग्राम प्रधान नदीम अहमद व अन्य राहगीरों ने चालक को राहगीरों से बचाते हुए उसे एक कमरे में बन्द कर दिया। उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पिपराइच पुलिस ट्रक चालक को हिरासत में लेते हुए गिट्टी लदी ट्रक को कब्जे में लेकर थाने भेज दी। पुलिस के पूछताछ में चालक ने अपना नाम नूर आलम ग्राम हथियागढ़ थाना पुरन्दरपुर महराजगंज बताया। मृतका का पति विदेश में रह कर मजदूरी करता है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव