Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

जनसेवादार सम्मान 2021" से सम्मानित हुए प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ये व्यक्ति नही व्यक्तित्व का सम्मान:-डॉ कलीम कैसर

 जनसेवादार सम्मान 2021" से सम्मानित हुए प्रवीण कुमार श्रीवास्तव
ये व्यक्ति नही व्यक्तित्व का सम्मान:-डॉ कलीम कैसर
प्रयास एक परिवर्तन का,परिवार के संस्थापक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को विश्व में कोरोना संक्रमण से शान्ति के लिए बिना अन्न, केवल फलाहार पर किए गए 411 दिन के उपवास व लॉक डाउन 1,27 मार्च 2020 से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तक में की गई सेवाओं के लिए ,"जनसेवादार सम्मान 2021",से वफ़ा फैन्स क्लब द्वारा डॉ रजनीकांत नवाब के स्मृति में आयोजित ,"सुख़न नवाब सम्मान 2021" में पूर्व महापौर डॉ सत्या पाण्डेय,प्रो0 हर्ष सिन्हा, बौद्ध संग्रहालय के निदेशक डॉ मनोज गौतम मनु,अनुपम श्रीवास्तव,अंतरराष्ट्रीय शायर डॉ कलीम कैसर,वफ़ा फैन्स क्लब के अंतराष्ट्रीय कवि व शिक्षाविद टी एन श्रीवास्तव, वफ़ा गोरखपुरी, शायरा नुसरत अतीक़ के साथ डॉ विनोद श्रीवास्तव,शबनम,ध्रुव श्रीवास्तव,अमरनाथ जायसवाल,मो0 अरशद,असीम रउफ, कामिल खान, शैवाल शंकर,विजय श्रीवास्तव,सुरेन्द्र नाथ यादव,आकृति विज्ञ,अरशद जमाल समानी,कलीम उल हक,डॉ अशफाक अहमद उमर,कुंवर विन्रम, कलीम मकरानी,मो0 राशिद की गरिमामयी उपस्थिति में दिया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो0 हर्ष सिन्हा ने कहा कि प्रयास एक परिवर्तन का परिवार के प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने अल्प समय में ही सभी का सहयोग लेकर समाज के लिए जितना कर रहे हैं वो अनुकरणीय है।इसके अलावा भिन्न भिन्न संस्थाओं के आयोजन में भी वो पूर्णतः जिम्मेदारी पूर्वक सहयोग करते हैं,ये हम सभी के लिए सीखने योग्य है।
विशिष्ट अतिथि डॉ मनोज गौतम ने कहा कि गोरखपुर में होने वाले ज्यादातर आयोजनों में एक चेहरा सामान्यतः जरूर होता है वो है प्रवीण कुमार श्रीवास्तव,हम इनके सेवाओं की सराहना करते हैं व इनके अनवरत सेवा यात्रा की कामना करते हैं।
 अंतरराष्ट्रीय शायर व संचालन कर रहे डॉ कलीम कैसर ने कहा कि ये व्यक्ति का नही व्यक्तित्व का सम्मान है। पूरे कोरोना काल में 22 मार्च 2020 से 7 मई 2021तक 411 दिन बिना अन्न उपवास प्रवीण की दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाता है।
वफ़ा फैन्स क्लब के टी एन श्रीवास्तव, वफ़ा गोरखपुरी ने कहा कि अपनी तबीयत खराब होने के बाद भी जिस तरह प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने आकर अपना स्नेह व हम लोगों के प्रति सम्मान दिखाया है उससे मैं अभिभूत हूँ।भगवान इन्हें जल्दी स्वस्थ करें।
 संस्था की सचिव नुसरत अतीक व उनके शौहर मो0अरशद ने अलग से डायरी व पेन देकर सम्मानित किया साथ साथ संस्था के सेवा कार्यों में सहयोग स्वरूप 11000 की सहयोग राशि प्रदान की,व अन्य लोगों को भी इस पुनीत अभियान से जुड़ने का आग्रह किया।
प्रयास एक परिवर्तन का, परिवार के प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि समाज के प्रबुद्ध वर्ग द्वारा व प्रबुद्ध वर्ग के बीच मिला सम्मान निश्चित रूप से प्रेरणा प्रदान करेगा।इतना सब कुछ माता पिता व पूर्वजों के आशीर्वाद व  बिना पत्नी, बच्चों के सहयोग से संभव नहीं। कुछ वर्ष पहले बाबा गोरक्षनाथ जी को खिचड़ी चढ़ाने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुबह से आयोजित खिचड़ी वितरण में आये बड़े भाई डॉ रजनीकांत नवाब ने कहा था कि " भाई प्रवीण इतने मनोयोग से कोई भी आयोजन में सहयोग करते हैं कि लगता ही नहीं कि वो उनका आयोजन नही है, शहर में होने वाले तमाम साहित्यिक, धार्मिक या अन्य आयोजन इनके बिना अधूरे लगते हैं,"
मैं आपकी बात व समाज के आप संवेदनशील लोगों का विश्वास बनाये रखने का हमेशा प्रयास करूँगा व किसी भी प्रकार के गैर राजनीतिक आयोजन में हर सम्भव सहयोग के लिए तत्पर रहूँगा।आप सभी के आशीर्वाद व स्नेह से ही पूरे कोरोना काल में मैं लगातार घर से बाहर रहकर सेवायें करता रहा चाहे बेंगलुरु में फँसे ,मेडिकल कॉलेज में रुके, या अन्य किसी तरह की मिली सूचनाओं पर लोगों की किसी तरह की मदद हो, दूसरी लहर में कोरोना संक्रमित शवों का सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार के लिए कोरोना संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार के लिए बने घाट पर 10 स्ट्रेचर ले जाना हो या उनका अंतिम संस्कार हो या अन्य किसी तरह का सहयोग,बिना डर मैं सेवायें करने में सक्षम रहा व सुरक्षित भी। भिन्न भिन्न स्थानों पर की जा रही सेवाओं में अबतक 3.5 लाख से ज्यादा जरूरतमंदों के भोजन, वस्त्र, स्कूल ड्रेस, ऊनी वस्त्र, कॉपी, पेन, नये वस्त्र आदि के सहयोग के साथ अन्नपूर्णा मुहिम में अन्नपूर्णा रथ व अन्नपूर्णा भोजनालय के माध्यम से 10 लाख जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने का प्रयास है, जिसमें कोई भी संवेदनशील व्यक्ति अपनी इच्छानुसार व सामर्थ्यानुसार सहयोग कर सकता है, रु20 एक व्यक्ति के भोजन के लिए।
प्रवीण कुमार श्रीवास्तव के सम्मानित होने पर भिन्न भिन्न संस्थाओं, धर्म, सम्प्रदाय से जुडे लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की,व इनके निरंतर प्रयास की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies