संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
भारतीय मानवाधिकार परिषद के द्वारा 73 व गणतंत्र दिवस धूम्रपान से मनाया गया
गणतंत्र दिवस पर सभी पार्टी के नेता शामिल हुए एक मंच पर
सय्यद आमिर ने सफाई कर्मी डॉक्टर पत्रकार समाज सेवक को कोरोना योद्धा 2022 से सम्मानित किया
वसई : - नालासोपारा पूर्व के प्रगति नगर हाई टेंशन रोड बसेरा गार्डन में भारतीय मानवाधिकार परिषद कार्यकारी अध्यक्ष सैयद अमीर द्वारा 73 वा गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से बसेरा गार्डन में मनाया गया जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए इसी बीच सैयद आमिर से पत्रकारों ने अनेक सवाल भी पूछे जिनका उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे कांग्रेस पर्यावरण महाराष्ट्र अध्यक्ष समीर वर्तक जी इस मौके पर अनेक पार्टियों व अनेक संस्थाओं के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ मुख्य अतिथि रहे एसीपी मोरे साहेब, पी आई औघड़े साहब, जिनकी उपस्थिति में झंडारोहण किया गया वहां मौजूद मेहमानों में बहुजन विकास आघाडी अल्पसंख्यक विभाग जिला अध्यक्ष इस्माइल खान, भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक विभाग वसई विरार जिला अध्यक्ष मुजफ्फर घनसार, भारतीय जनता पार्टी नेता नागेंद्र तिवारी, आस्था शक्ति सेवा संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष रशीद शेख, हिंदू मुस्लिम एकता सेवा संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष युसूफ अहमद मेमन, अखिल भारतीय जन सेवा संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष रफीक अंसारी, कांग्रेस वसई विरार युवा उपाध्यक्ष संदीप कनोजिया, शिवसेना युवा नेता पंकज देशमुख, कांग्रेस नेता अमर पटेल, शाहिद फारुकी, भारतीय जनता पार्टी वसई विरार सचिव आरती उपाध्याय, समाज सेवक बीजू नायर, समाज सेवा को बहुजन विकास अघड़ी नेता भास्कर पुजारी, डॉ जाधव, समाजसेवक अजहर खान, समाज सेवक दिनेश शुक्ला, समाज सेवक रत्नेश मिश्रा, समाज सेवक अजय उपाध्याय, समाजसेवक अहमद खान, आबिद अली, असलम शेख, रियाज शेख, गुलजार शेख, गुलजार शेख, मोईन शेख, आफताब मिर्जा, साउद खान, जावेद पटवारी, सदानंद, प्रवीण भाटी, कयूम शाह, दिलशाद शेख, वसीम शेख, संजय जैन, जैद खान, निहाल शेख, एजाज उल हक, सलीम कुरेशी, शमशाद खान, सभी की उपस्थिति में भारतीय मानवाधिकार परिषद कार्यकारी अध्यक्ष सैयद आमिर द्वारा सफाई कर्मी डॉक्टर पत्रकार समाज सेवक ऐसे अनेक फील्ड से ताल्लुक रखने वालों को कोरोना योद्धा 2022 सम्मानित किया गया।
भारतीय मानवाधिकार परिषद के द्वारा 73 व गणतंत्र दिवस धूम्रपान से मनाया गया
जनवरी 27, 2022
0
Tags