हम भारती न्यूज
गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो
धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक कैण्ट व कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा अभियुक्त कन्हैया निषाद पुत्र हंशनाथ निशाद निवासी खुटहन दक्षिण टोला थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर के कब्जे से लूट की 7 अदद मोबाइल को बरामद करते हुए दिनांक 16.01.22 को समय 01.20 बजे सिंघडिया चौराहे से गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 0038/2022 धारा 392/411/414 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
अपराध विवरण-
अभियुक्त कन्हैया निषाद पुत्र हंशनाथ निशाद निवासी खुटहन दक्षिण टोला थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर द्वारा अपने साथी सफीक उर्फ कोईल पुत्र स्व0 अब्दुल निवासी जगदीशपुर धोबियाना टोला थाना गीडा जनपद गोरखपुर के साथ मिलकर मोटरसाइकिल से राह चलते लोगों व भीड़ भाड़ वाले स्थानों से मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने लोगों से उनका मोबाइल लूट कर/छीन कर भाग जाते हैं उक्त दोनों अभियुक्तगणों द्वारा जनपद के थाना क्षेत्र रामगढ़ताल, शाहपुर, राजघाट व शहर के अन्य थाना क्षेत्र में कई घटनाएं कारित कर चुके हैं । उक्त दोनों अभियुक्तों द्वारा लूट/छिनैती की मोबाइलों को राह चलते लोगो को बेचकर मिले पैसों को आपस में बांट लेते हैं । शहर क्षेत्र में हो रही मोबाइल लूट/छिनैती को दृष्टिगत रखते हुए व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के आदेश के क्रम में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
कन्हैया निषाद पुत्र हंशनाथ निशाद निवासी खुटहन दक्षिण टोला थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर
बरामदगी-
7 अदद मोबाइल -1. Redmi note 7 model - M1901F71, IMEI.868330047617578, 868330047617586 2- Oppo.A9. model - CPH1937 IMEI.861458045250477, 861458045250469 3. Realme 5 model - RMX1911 IMEI 862926049907952,862926049907945, 4. Vivo Y 51 L मोबाईल सफेद रंग का IMEI.8617500032419234, 8617500032419226, 5. Vivo मोबाईल गोल्डन सफेद रंग का मोबाइल लाक नही खुला 6. One Plus.6 model - ONE PLUS A6000 IMEI 867520040495896,867520040495888, 7. POCO M2 प्रो IMEI 867949046790622, 867949046790630
गिरफ्तारी का स्थान /समय-
सिंघड़िया चौराहे के पास / दिनांक 16.01.22 समय 01.20 बजे
फरार अभियुक्त का नाम पता-
सफीक उर्फ कोईल पुत्र स्व0 अब्दुल निवासी जगदीशपुर धोबियाना टोला थाना गीडा जनपद गोरखपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 विजय कुमार गौड़ चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. उ0नि0 अमित चौधरी चौकी प्रभारी इंजीनियरिंग कालेज थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. हे0का0 रामचन्द्र पटेल थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
5. का0 अखिलेश कुमार थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
6. का0 विनय कुमार यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
7. का0 वीरेन्द्र कुमार थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
8. का0 अंकित कुमार थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
9. का0 राकेश यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर।