संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
मुम्बई : - कांदिवली विधानसभा क्षेत्र में क्रांति नगर हनुमान मंदिर के पास कांदिवली विधानसभा जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन जीवनधारा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाण्डेय के हाथो से फीता काटकर हुआ उस मौके पर जीवनधारा संघ की राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा ॲड. किरन म्हात्रे, राष्ट्रीय सचिव ॲड. अमरप्रित अरोरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश सावंत, महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव आशा राजपूत, मीडिया प्रभारी रितेश पाठक, डॉ. जय सावंत, साहिल जाधब, फ्लैश न्यूज के महाराष्ट्र ब्यूरो चीफ राजकुमार विश्वकर्मा व समाज सेवक और पदाधिकरी उपस्थित रहे इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाण्डेय ने आश्वासन नहीं वचन दिया क्रांति की जनता के हर सुख में साठ है और कांदिवली विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष रामसिंगार पटेल व उनकी टीम और कांदिवली पूर्व क्रांति नगर के रहीवासियो का आभार व्यक्त किए राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाण्डेय।