Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक संस्था की तरफ से गणतंत्र दिवस के अवसर पर सराहनीय कार्य

 संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र


हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक संस्था की तरफ से गणतंत्र दिवस के अवसर पर सराहनीय कार्य




जरूरतमंद 500 बच्चो को नये कपड़े और बिस्किट के पैकेट बाटे गए

वसई : -  26 जनवरी 73वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक संस्था की तरफ से नालासोपारा वसई विरार के कई अलग-अलग जरूरतमंद लोगों से भरी झोपड़पट्टीया है । वहां पर जाकर 500 बच्चों को (नए कपड़े) और बिस्किट के पैकेट बांटे गए वहां  का कुछ दिनों से हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक संस्था की तरफ से सर्वे चालू था और सर्वे से मालूम पड़ा कि बहुत से ऐसे बच्चे हैं जिनके बदन पर कपड़ा भी नहीं है उन जरूरतमंद बच्चों को 26 जनवरी के अवसर पर उन बच्चों तक पहुंच कर ( टी-शर्ट , जींस , शर्ट , पेंट , फ्रॉक , ड्रेस ) जैसे नए कपड़े बांटे गए.।

इस मौके पर हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक संस्था के मार्गदर्शक मा. श्री. रामदास वाघमारे साहेब , राष्ट्रीय संस्थापक / अध्यक्ष श्री. अहमद यूसुफ मेमन , राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सौ. रीना ताई वाघमारे , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री. विकास बागड़ी , राष्ट्रीय महासचिव श्री. सुशील गहचंद , राष्ट्रीय सचिव श्री. राकेश गहचंद , राष्ट्रीय सचिव श्री. विकास सिंह , राष्ट्रीय उपसचिव रमेश परमार , राष्ट्रीय खजिंदार श्री. शेर मोहम्मद शेख , राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष श्री. मुस्तकीम मेमन , राष्ट्रीय युवा सचिव श्री. नितेश झा , युवा कार्यकर्ता सलमान शेख , करण सोलंकी , सचिन खारवा , और अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies