हम भारती न्यूज़
प्रयागराज
समाजसेवी ने जरूरतमंदो को भोजन का वितरण किया
प्रयागराज।उतरांव।तेज ठंड का कहर है ठंड के अलावा रिमझिम बारिश भी चल रही है। जिसमें रोजमर्रा की जिंदगी काट रहे व्यक्ति के लिए दो वक्त की रोटी भी नहीं मिल पा रही है। वहीं ठंड के कहर में गरीब तब के लोग 2 जून की रोटी के लिए मोहताज हो गए हैं। शुक्रवार को हाड़ कंपा देने वाली ठंड में मुसहर बस्ती में पहुंचकर समाजसेवी ने भोजन का वितरण किया। सराय स्माइल गांव निवासी रामचंद्र मौर्य जो शाहजहांपुर मौर्य कारपेट कंपनी में मैनेजर के पद पर तैनात हैं। इनके द्वारा शुक्रवार को तेज ठंड का कहर व गरीबों असहायो के लिए भोजन पैकेट बनवा कर अतरौरा बसगित मुसहर बस्ती में पहुंचकर सभी परिवारों को भोजन वितरण किया। वही भोजन पाकर गरीब कुनबा खुशी से झूम उठे। यहां तेज ठंड में वनवासियों के लिए दो वक्त की रोटी मिल पाना मुश्किल है। वहीं समाजसेवी द्वारा उनके लिए पूरे दिन का भोजन पैकेट वितरण किया गया भोजन पैकेट पाकर वनवासियों के चेहरे खिल उठे। वही वरिष्ठ समाजसेवी रामचंद्र मौर्य को धन्यवाद ज्ञापित किया। जरूरतमंदों के लिए सक्षम व्यक्तियों को पहल करने की जरूरत है। जिससे खुद के साथ-साथ समाज का भी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। उनका कहना है कि गरीब असहाय जरूरतमंदों की मदद करना दुनिया में सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। सभी को ऐसे कार्यों में भाग लेने की जरूरत है।उक्त अवसर पर युवा समाजसेवी राहुल कुमार मौर्य राज सिंह राकेश अमरेश आशीष,आकाश हिमांशु सौरभ दीपचंद प्रदीप चंद किट्टू बिट्टू संतोष सुनील,समेत भारी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे
समाजसेवी ने जरूरतमंदो को भोजन का वितरण किया
जनवरी 07, 2022
0