Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

अपनी जान जोखिम में डालकर एक नाबालिग की जान बचाने वाली कु.संजना जेठू राव को मिला विशेष "जीवनदायिनी पुरस्कार

 संवाददाता हम भारती न्यूज़
 अजहर शेख मुम्बई महाराष्ट

बोईसर-पालघर पत्रकार संघ द्वारा "पत्रकार दिवस" पर "जीवनदायिनी पुरस्कार 2021" का भव्य आयोजन सम्पन्न

अपनी जान जोखिम में डालकर एक नाबालिग की जान बचाने वाली कु.संजना जेठू राव को मिला विशेष  "जीवनदायिनी पुरस्कार 2021"

अजहर शेख / पालघर :- मराठी पत्रकारिता के जनक आचार्य स्व. बालशास्त्री जांभेकर जी की जयंती 6 जनवरी 2022 को बोईसर पालघर पत्रकार संघ द्वारा पत्रकार दिवस के रूप में मनाया गया। पत्रकार दिवस को  "जीवनदायिनी पुरस्कार 2021" के रूप में एक अलग ही अंदाज में मनाने वाले संघ द्वारा इस वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन बोईसर पश्चिम के टीमा हॉल में किया गया था।
इस अवसर पर पत्रकार संघ की तरफ से कार्हे तलावली (विक्रमगढ़ की निवासिनी 16 वर्षीय कु. संजना जेठू राव को मुख्य अतिथियों एवं अन्य मान्यवरों के हाथों से "विशेष जीवनदायिनी पुरस्कार-2021 " देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि कु.संजना ने अपनी जान की परवाह न करते हुए उसके सामने पानी भरने आई एक 9 वर्षीय लड़की को कुँए में गिरने के बाद खुद कुँए में जाकर उसे डूबने से बचाया था, इसलिए बोईसर-पालघर पत्रकार संघ की ओर से कुमारी संजना को शॉल, श्रीफल, प्रशंसा पत्र ,स्मृति चिन्ह तथा ₹ 5001/- की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत सीटीईएस स्कूल की छात्राओं की ओर से लेजिम के माध्यम से मान्यवरों का स्वागत करते हुए की गई।
इसके पश्चात सभी मान्यवरों द्वारा"दर्पणकार आचार्य स्व.बाल शास्त्री जांभेकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण करने के बाद पुष्पांजलि अर्पित कर  दीप प्रज्वलित करके नमन किया। तत्पश्चात सीटीईएस छात्राओं की ओर से ईश वंदना की गई। इसके पश्चात सभी मान्यवरों का पुष्प गुच्छ,पेन,फेस मास्क व पेड देकर स्वागत किया गया। संघ के महासचिव मोहन म्हात्रे ने प्रास्ताविक भाषण देते हुए "दर्पणकार" की जीवनी पर प्रकाश डाला। संघ के सचिव निलेश नगरकर ने पत्रकार संघ की ओर से पिछले कई वर्षों से किए जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में जानकारी दी। इसके पश्चात एम.के.जूनियर कॉलेज, चिंचनी के आदर्श शिक्षक प्रोफेसर संजय घरत ने सत्कार मूर्ति कु. संजना जेठू राव के उल्लेखनीय कार्य के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व राज्य सभा सांसद,पूर्व केबिनेट मंत्री कामगार, वक्फ व  स्मॉल पोर्ट्स,महाराष्ट्र श्री. हुसैन दलवई ने आज की पत्रकारिता की समाज मे गिर रही विश्वसनीयता, निर्भीक, निष्पक्ष तथा सत्यता से कोसों दूर जा रही तथा एकतरफा खबरों के लिए गिरती साख को सब्जी पत्रकारों से बचाने की अपील की।श्री. दलवई ने आगे कहा कि आज की पत्रकारिता संशयभरी होती जा रही है और वह सच्चाई  छुपाकर झूट पर आधारित खबरे परोसकर लोगो में मीडिया के प्रति अविश्वास बढाती नजर आरही है।श्री. दलवई ने उदाहरण देते हुए कहा कि एक दिन ऐसा भी था जब जनसत्ता जैसे अखबार ने इमरजेंसी का विरोध करते हुए अपना समाचार पत्र पूरा ब्लेक छापा था।उन्होंने कहा कि आज कुछ  पत्रकार सच्ची खबरों को दिखाने की बजाय जनता को झूटी खबरें दिखाकर सच्चाई पर जानबूझकर परदा डालने में लगे हैं जिससे लोगो मे पत्रकारिता के खिलाफ रोष भी बढ रहा है।  श्री. दलवई ने सभी पत्रकारों से देश मे बढ़ रहे भ्रष्टाचार तथा लोकतंत्र के हो रहे ह्रास पर चिंता व्यक्त करते हुए पत्रकारों को सच्ची खबरें जनता के हित में सरकार के सामने लाने की अपील की।विशेष अतिथि दैनिक डहाणू मित्र के संपादक  रफीक घाची ,एम. के .जूनियर कॉलेज, चिंचणी के प्राध्यापक संजय घरत, कोकुयो केम्लिन लिमिटेड के महा व्यवस्थापक (HR) अजीत राणे, जेएसडब्ल्यू के उपमहा व्यवस्थापक(HR व Admin) गिरीश विघे, महाराष्ट्र प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष पराग पष्टे, बोईसर के पुलिस उपनिरीक्षक संदीप पाटिल ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कुमारी संजना जेठू राव की प्रशंसा की व सभी ने कुमारी संजना के मनोबल को बढ़ाते हुए उसकी शिक्षा को पूरा करने में मदद करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अग्निशमन दल के अधिकारी दिनेश  अंबुरे व अग्नी शमन टीम ने आग बुझाने के अनेको करतब दिखाये।इस अवसर पर समाजसेवी शिव शंकर तिवारी, कांग्रेस के पालघर  जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल पाटिल, कार्याध्यक्ष रूफी भूरे,मधुकर चौधरी,प्रा.प्रकाश सोनवणे,उत्तर क्षेत्रीय संस्था के अध्यक्ष अरविंदसिंह क्षत्रिय, हनुमान सिंह, संपादिका माधुरी विष्णु गोवलकर,आजतक क्राइम टी वी न्यूज़ से वरिष्ठ पत्रकार अजहर भाई शेख, रईस शेख, पंकज राऊत, विठोबा मराठे, प्रवीण पाटील, ज्ञानेश्वर रामोशी, नंदन मिश्रा, प्रमोद तिवारी, मानव सेवा संस्था के राष्ट्रीय महासचिव एवं आर टी आई एक्टिविस्ट दीपक उपाध्याय, जुल्म आजतक न्यूज़ से जितेंद्र दुबे , विजय बोपर्डिकर, भूपनारायण शुक्ला, प्रमोद गजभिये, मंगेश नगरकर, राजू राऊल, ओमप्रकाश द्विवेदी, प्रमोद तिवारी,दीपक निराला, अजीत सिंह,श्री.जैसवाल, प्रदीपसिंह, कांग्रेस के रामनरेश यादव, राधा कृष्ण मन्दिर सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष देवीदत्त पोखरियाल, कपिलदेव मिश्रा, एल.पी.सिंह, अखिलेश पाण्डेय,अलहिन्द एकता फाउंडेशन के महासचिव मौलाना जियाउल हक चौधरी, समाज सेविका सपना प्रभु, संगीता वेस्टीज,मार्केटिंग की डायरेक्टर संगीता शाह, शेरबानो शेख तथा रुचिता सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सूत्र संचालन पदवीधर शिक्षिका अमृता सावे ने किया तथा पत्रकार संघ के अध्यक्ष रामप्रकाश निराला ने अपना अमूल्य समय देकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिये सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies