ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत पिछले एक वर्ष से बिछड़े अभिनंदन को राजघाट पुलिस ने बरामद कर उनके माँ से मिलवाया
HumBhartiNewsजनवरी 23, 2022
0
थाना राजघाट
ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत पिछले एक वर्ष से बिछड़े अभिनंदन को राजघाट पुलिस ने बरामद कर उनके माँ से मिलवाया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान "ऑपरेशन मुस्कान" व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना राजघाट जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 23 जनवरी 2022 को थाना क्षेत्र राजघाट निवासी अभिनंदन सिंह उर्फ गोलू पुत्र स्वर्गीय दिलीप सिंह निवासी रहमत नगर थाना राजघाट पिछले एक वर्ष पहले गायब हुए थे वह मंदबुद्धि के थे प्रभारी निरीक्षक राजघाट को गुमशुदा अभिनंदन के बारे में बाराबंकी में होने की सूचना मिली चौकी प्रभारी रहमत नगर श्री सुशील चौरसिया व कांस्टेबल विवेक कुमार को परिजनों के साथ बाराबंकी भेजकर गुमशुदा अभिनंदन को बरामद किया गया एवं उनके मां-भाई को सकुशल सुपुर्द किया गया परिजनों ने अति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गुमशुदा अभिनंदन के मिलने पर भूरी भूरी प्रशंसा व्यक्त की। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव