हम भारती न्यूज़
प्रयागराज
सीसीटीएनएस के दीवान का पुलिसकर्मियों ने बोझिल आंखों से की विदाई
उतरांव (प्रयागराज)उतराव थाने में तैनात रहे सीसीटीएनस विभाग में दीवान के पद पर तैनात रहे सत्यदेव मौर्य जिनका स्थानांतरण होलागढ़ हो जाने से शुक्रवार को उतराव थाना स्टाफ द्वारा थानाध्यक्ष श्रवण कुमार की अगुवाई में विदाई समारोह कार्यक्रम किया गया।विदाई समारोह में पुलिस कर्मियों द्वारा दीवान सत्यदेव मौर्य को माला पहनाकर मिठाई खिलाते हुए बोझिल आंखों से विदाई की। दीवान सत्यदेव मौर्य उत्तराव थाने में ईमानदारी का एक उदाहरण थे। अपने साफ छवि ईमानदार नेतृत्व से पूरे थाने में मिसाल बने हुए थे। इस दौरान थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने कहा कि दीवान सत्यदेव मौर्य कभी शिकायत का मौका नहीं दिया विभागीय कर्मचारी अधिकारी से इनका अपनत्व जैसा संबंध रहा है। पुलिसकर्मियों को इनसे सीख लेने की जरूरत है।
नम हुई पुलिसकर्मियों व जनता की आंखे
इस दौरान साथी पुलिस अधिकारियों के साथ आम जनता की आंखे नम थीं।सत्यदेव मौर्य उतरांव थाने में लगभग दो साल सेवा देने के बाद तबादला हो गया।
गुलाब की पंखुड़ियां बरसाईं
समारोह में मौजूद लोगों ने दिवान सत्यदेव मौर्य पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाईं। अपनी निष्ठा और काम के प्रति जुझारूपन ने मौर्य को यहां पर लोकप्रिय बना दिया। वे अन्य पुलिस कर्मियों के बीच मिसाल बनकर उभरे हैं।
ऐसे ही सेवक की आवश्यकता
आम जनता और एक पुलिसकर्मी के बीच का यह रिश्ता बहुत कम ही देखने को मिलता है। लोगों ने कहा कि बस ऐसे ही सेवक की आवश्यकता है समाज को, जिसके तबादले के समय आखों से आंसू छलक जाएं।
सीसीटीएनएस के दीवान का पुलिसकर्मियों ने बोझिल आंखों से की विदाई
जनवरी 21, 2022
0
Tags