गोरखनाथ पुलिस ने लगन पैलेस में लगाया चौपाल सुनी समस्याए
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा के निर्देशन में चलाए जा रहे पुलिस चौपाल सभी थाना क्षेत्र के गांव गांव मोहल्लो में लगाया जा रहा है जिस के क्रम में गोरखनाथ थाना प्रभारी मनोज सिंह ने कौड़िहवा तिराहे के पास लगन पैलेस मैरेज हाल में पुलिस चौपाल लगाया गया चौपाल के दौरान लगभग 15 फरियादी आए जिनमें कुछ जमीनी विवाद कुछ परिवार से संबंधित मामले आए फरियादियों की समस्या को थाना प्रभारी मनोज सिंह गंभीरता से देखते हुए समस्याओं को सुना तथा बीट अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किए पुलिस चौपाल के दौरान एसआई सत्य प्रकाश चौबे ,हेड कांस्टेबल अजय नारायण सिंह ,कांस्टेबल चिंटू प्रसाद ,कांस्टेबल इम्तियाज खान मौजूद रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव