हम भारती न्यूज़
जिला ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़
कुलदीप कुमार पटवा
प्रतापगढ़ जिले से।ख़ास ख़बर
संदीप कुमार मौर्य (दिव्यांगयुवा शक्ति
फाउंडेशन ) बने कार्य वाहक जिला अध्यक्ष
कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली की तरफ से इस प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने,बड़ौत दिल्ली में आयोजित फोर्थ पैरा स्टेट स्वीमिंग चौंपियनशिप २०१६ संदीप कुमार मौर्य ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक झटके कोच विनीत कुमार ने बताया कि दिल्ली के वेंक्टेश्वर ग्लोबल कालेज में चार अगस्त को हुई प्रतियोगिता में अलग-अलग स्पर्धाओं में ५० पैरा खिलाड़ियों ने भाग = लिया।
प्रतापगढ़ के रहने वाले संदीप कुमार मौर्य बड़ौत में दिगंबर जैन कालेज में यूपीआरटीओयू अध्ययन केंद्र से बीए •
१०० मीटर बटरफ्लाई में पहला गोल्ड, १०० मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में दूसरा गोल्ड तथा २०० मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा में तीसरा गोल्ड जीता। इस दौरान अनुज, भागवती, आयुष, बीएल मौर्या, ग्रिरीश
दिव्यांग युवा शक्ति फाउण्डेशन द्वारा राष्ट्रीय तैराक संदीप कुमार मौर्य को समाज के दिव्यांग युग भाईयो के प्रति निःस्वार्थ कर्तव्यनिष्ठ कार्य को देखते हुए दिव्यांग युवा शक्ति फाउंडेशन द्वारा उत्तर प्रदेश के जिला कार्यवाहक जिला अध्यक्ष बनाया गया। उनके जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रतापगढ़ के दिव्यांग भाईयो ने बधाई देते हुए कहा गया कि आपका निस्वार्थ भाव से हम लोगो के प्रति कार्य हृदरणीय सराहनीय है।
फाउंडेशन ) बने कार्य वाहक जिला अध्यक्ष कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली की तरफ से इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
जनवरी 07, 2022
0
Tags