Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

जलालपुर को हराकर एकडला बनी चैंपियन

 हम भारती न्यूज़
प्रयागराज

जलालपुर को हराकर एकडला बनी चैंपियन

  मैन ऑफ द सीरीज मिला शमशाद को।                                        प्रयागराज) उतरांव क्षेत्र के भरहरी फिरोजपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एफसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।एफ सी सी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच में कई टीमो को रौंद कर बड़ी मशक्कत के बाद अकबर 11एकडला व जलालपुर पहुंची। दोनों टीमों के बीच ताश हुआ तो एकडला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। एकडला टीम से खेल रहे शाहनवाज  की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने आधा दर्जन छक्कों के साथ अर्धशतक लगाते हुए टीम को 8 ओवर में 99 रन पर पहुंचा दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी जलालपुर की टीम ने आठ ओवर में 6 विकेट गवाकर टोटल 78 रन ही बना पाए।एकडला की टीम के खिलाड़ियों ने मैच पर कब्जा जमा लिया। टूर्नामेंट में कमेंट्री कर रहे हैं मोहम्मद अंसार व मोहम्मद अशरफ ने अपने शब्दों के जादू से लोगों को खुब झुमाया।निर्णायक का कार्य भार देख रहे सैयद अरसान अहमद व अब्दुल रज्जाक ने अपनी निगाहों से सही निर्णय लगातार देते हुए नजर आए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी गंगा पार व अपना दल एस के प्रतापपुर विधानसभा प्रत्याशी व जिला पंचायत सदस्य वार्ड नं 1 अशोक केसरवानी रहे। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को 20000 तथा शील्ड व उपविजेता टीम को 12000 नगद कैश दिया गया। ग्राम प्रधान एकडला मोहम्मद अख्तर व वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद अंफ़सार अहमद ने मैन ऑफ द मैच सीलिंग फैन व कूलर के रूप में दिया गया।मैन ऑफ द सीरीज रहे शमशाद अहमद ने जो शानदार 177 रन बनाए थे। मुख्य अतिथि अशोक केसरवानी ने अपने संबोधन में कहा कि हर खिलाड़ियों को खेल को खेल के तरीके खेलने की जरूरत है।यही खिलाड़ी से क्षेत्र गांव व देश की पहचान होती है। ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी प्रतिभा के मोहताज नहीं है। इन्हें पथ दिखाने की जरूरत है। समाजसेवी मोहम्मद अफसार द्वारा सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट लगातार वितरण किया गया। उक्त अवसर पर आयोजक अध्यक्ष मोहम्मद वसीम उपाध्यक्ष मोहम्मद नइम, मोहम्मद अंसार,शकील,मोहम्मद इरफान, रिजवान, मोहम्मद फैजान,तोफिक ज चांद आदि लोगों का भारी सहयोग रहा। टूर्नामेंट में हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ जुटी रही। दर्शकों ने जमकर प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों पर ताली पीटी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies