अंग्रेजों वापस जाओ'का नारा लगाने वाले लाला लाजपत राय को शिद्दत के साथ याद किया गया
गोरखपुर 28 जनवरी lसाइमन कमीशन का विरोध करते हुए उन्होंने ‘अंग्रेजों वापस जाओ’ का नारा दिया तथा कमीशन का डटकर विरोध जताया. इसके जवाब में अंग्रेजों ने उन पर लाठी चार्ज किया. अपने ऊपर हुए प्रहार के बाद उन्होंने कहा कि उनके शरीर पर लगी एक-एक लाठी अंग्रेजी साम्राज्य के लिए कफन साबित होगी. लाला लाजपत राय ने अंग्रेजी साम्राज्य का मुकाबला करते हुए अपने प्राणों की बाजी लगाई.
लाला लाजपत राय एक भारतीय लेखक, क्रांतिकारी और राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । उन्हें पंजाब केसरी के नाम से जाना जाता था ।
उक्त बातें लाजपत राय जी के जन्म दिवस पर डॉ अशोक नेताजी सभागार में डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फाउंडेशन के के अध्यक्ष व प्रमुख उद्यमी इंजीनियर संजीत कुमार श्रीवास्तव ने कही l
राष्ट्रीय सेवा परिषद व डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में लाला लाजपत राय के जन्म दिवस पर प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी और महान क्रांतिकारी लाजपत राय की जयंती को पूरा देश मना रहा है। भारतभूमि हमेशा से ही वीरों की जननी रही है. भारत के स्वतंत्रता संग्राम में ऐसे कई वीर हुए जिन्होंने देश को आजादी दिलाने में अपनी जान की भी परवाह नहीं की. ऐसे ही एक वीर थे शेर-ए-पंजाब लाला लाजपत राय. लाजपत राय भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के वह महान सेनानी थे जिन्होंने देश सेवा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी और अपने जीवन का एक-एक कतरा देश के नाम कर दिया.
आज लाजपत राय का आज ही के दिन 28 जनवरी अट्ठारह सौ पैसठ में उनका जन्म हुआ था
उक्त उद्बोधन समारोह के मुख्य वक्ता समाजसेवी मंजीत कुमार( सप्पू बाबू) ने व्यक्त किए l
इसी क्रम में सर्वेश त्रिपाठी व रवि श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होंने हिसार और लाहौर में वकालत शुरू की. लाला लाजपतराय को शेर-ए-पंजाब का सम्मानित संबोधन देकर लोग उन्हे गरम दल का नेता मानते थे. लाला लाजपतराय स्वावलंबन से स्वराज्य लाना चाहते थे।
सर्वप्रथम सभी लोगों ने महान क्रांतिकारी लाला लाजपत राय के चित्र पर पुष्पांजलि कर किया, कार्यक्रम का सफल संचालन मनीष चंद्र श्रीवास्तव ने किया व कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार मिश्रा ने की आज के इस समारोह को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत किया गया l
इस अवसर पर सर्व श्री अरुण कुमार ब्रह्मचारी, राजकुमार चौहान, अनिल मिश्रा संजय श्रीवास्तव ,निकेत सिंह, कृष्णकांत चौधरी सर्वेश कुमार रवि कुमार , सुनील कुमार, दानिश खान, अनिकेत सिंह , मनीष चंद अनिल मिश्रा अभिराज कुमार प्रखर श्रीवास्तव मुकेश सिंह सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव