संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
नालासोपारा : - कु. तृप्ति रामप्रीत चौरसिया जिसने वाको इंडिया राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप २०२१ में हिस्सा लेकर स्वर्ण और कांस्य पदक हासिल कर समाज का गौरव बढ़ाया और सिर्फ वसई तालुका नहीं बल्कि महाराष्ट्र राज्य का भी नाम रोशन किया है, चौरसिया सेवा समाज संस्था (पंजी) के माध्यम से आज सर्व प्रथम उनके पिताजी श्री.रामप्रीत चौरसिया जी का शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया और गोल्ड मेडलिस्ट कु.तृप्ति रामप्रीत चौरसिया को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और आगे बढ़कर ना ही राज्य बल्कि देश का नाम रोशन करे इसलिए प्रोत्साहन दिया चौरसिया सेवा समाज हमेशा तृप्ति के साथ है, हांलही में तृप्ति का चयन एशिया चैंपियनशिप - २०२२ में हुआ है और बहुत जल्द देश के लिए खेलने जा रही है ये चौरसिया समाज के साथ देश के लिए भी गर्व की बात होगी हम उसके आने वाले उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं.
इस दौरान चौरसिया सेवा समाज संस्था (पंजी) अध्यक्ष श्री गिरिजा चौरसिया (अध्यक्ष), श्री अनूप चौरसिया (उपाध्यक्ष), श्री संदीप चौरसिया (सचिव), श्री सियाराम चौरसिया (सहसचिव) श्री प्रदीप चौरसिया (कोषाध्यक्ष), श्री सूरज चौरसिया (मुख्य कमिटी मेम्बर),श्री राहुल चौरसिया (तालुका प्रमुख) और इन्द्रकुमार दुबे (युवा उप-विभाग अधिकारी शिवसेना) उपस्थित रहे.
तृप्ति ने राज्य का मान बढ़ाया , समाज ने किया सम्मानित
जनवरी 23, 2022
0
Tags